झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

साइनगर में चोरी की घटना को अंजाम देने स्कूटी से आये थे तीन चोर

साइनगर में चोरी की घटना को अंजाम देने स्कूटी से आये थे तीन चोर

जमशेदपुर- एमजीएम थाना क्षेत्र के साइनगर बालीगुमा में बबीता देवी के घर में हुई चोरी के मामले में पुलिस को सीसीटीवी फुटेज परिवार के लोगों ने ही उपलब्ध करवा दिया है. फुटेज से साफ हो रहा है कि घटना को अंजाम देने के लिये स्कूटी पर सवार होकर तीन चोर आये हुये थे. घटना को अंजाम देने के बाद वे स्कूटी से ही फरार होने में सफल रहे.
एमजीएम पुलिस को चोरों का स्कूटी नंबर भी हाथ लग गया है. इसके बाद पुलिस स्कूटी नंबर से ही चोरों की टोह ले रही है. इसके लिए मुखबिरों को भी लगाया गया है. मानगो और उलीडीह पुलिस से भी मामले में मदद लेने का काम किया जा रहा है.
बबीता देवी 26 अक्टूबर को अपने गांव मुजफ्फरपुर गयी हुई थी. घर में छठ पर्व हो रहा था. गांव से वह छह नवंबर की सुबह ही घर पर लौटी थी. तब देखा था कि मकान का ताला टूटा हुआ है और भीतर से जेवर और नकदी समेत कुल तीन लाख रुपये मूल्य के सामान की चोरी हुई है. इसके बाद उसने घटना की जानकारी एमजीएम थाने में जाकर दी थी. चोरी की घटना की जानकारी बबीता देवी को रविवार को ही पड़ोसियों ने सुबह के समय दी थी.