झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

साहिबगंज में फूड प्वाइजनिंग से एक सौ से ज्यादा लोग बीमार उपायुक्त के आदेश के बाद जांच शुरू

साहिबगंज में फूड प्वाइजनिंग से एक सौ से ज्यादा लोग बीमार उपायुक्त के आदेश के बाद जांच शुरू

साहिबगंज में फूड प्वाइजनिंग से एक सौ से ज्यादा लोग बीमार हो गए हैं. रिसेप्शन समारोह में चिकन खाने के बाद लोगों की तबीयत बिगड़ गई है. अस्पताल में भर्ती सभी लोगों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है वहीं पूरी घटना के जांच के आदेश दिए गए हैं.

साहिबगंज: जिले में फूड प्वाइजनिंग का बड़ा मामला सामने आया है. जहां एक शादी समारोह में चिकन खाने से 100 से ज्यादा लोग बीमार हो गए हैं. घटना के बाद सभी को सदर अस्पताल और निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है
जानकारी के अनुसार जिरवाबाड़ी ओपी क्षेत्र के छोटा पचगढ़ निवासी मनोहर कुमार के घर विवाह समारोह के बाद रिसेप्शन का आयोजन किया गया था. जिसमें सौ से ज्यादा लोग शामिल हुए थे. शादी समारोह में भोजन करने के बाद एक-एक कर सभी लोग बीमार पड़ने लगे. सदर अस्पताल मरीजों की संख्या में अचानक वृद्धि होने के बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ
अचानक एक सौ लोगों के बीमार पड़ने से जिला सदर अस्पताल में बेड की संख्या कम पड़ गई. घटना के बाद परिजनों में जहां अफरातफरी देखा गया वहीं डॉक्टरों की टीम तत्काल लोगों का इलाज में जुट गई. उपायुक्त राम निवास यादव भी लगातार अस्पताल का दौरा कर मरीजों की हालत का जायजा ले रहे थे.
साहिबगंज में फूड प्वाइजनिंग की घटना के बाद उपायुक्त के आदेश पर जांच शुरू कर दी गई है. खाद्य पदाधिकारी संजय कुमार को जांच का जिम्मा सौंपा गया है. इसके बाद पचगढ़ रिसेप्शन सेंटर पर पहुंचकर खाने पीने वाली सामग्री का सैंपल लिया गया. इसके अलावे दुकान से भी सैंपल लिया गया है. दोनों जगहों के सैंपल को जांच के लिए भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी