झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

रघुवर दास ने ओड़िशा के राज्यपाल के रूप में शपथ ली

रघुवर दास ने ओड़िशा के राज्यपाल के रूप में शपथ ली

भुवनेश्वर – ओड़िशा के नवनियुक्त राज्यपाल रघुवर दास ने आज राजभवन भुवनेश्वर में ओड़िशा के राज्यपाल के रूप में शपथ ली। उड़ीसा उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश डॉ न्यायमूर्ति विद्युत रंजन षाडंगी ने राजभवन के न्यू अभिषेक हॉल में राज्यपाल पद की शपथ दिलाई राज्यपाल ने हिंदी में शपथ ली शपथ ग्रहण समारोह के बाद मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने राज्यपाल को बधाई दी राज्य के मुख्य सचिव प्रदीप कुमार जेना ने भारत के राष्ट्रपति द्वारा रघुवर दास को ओड़िशा के राज्यपाल के रूप में नियुक्त करने के लिए जारी नियुक्ति वारंट को पढ़ा। शपथ ग्रहण समारोह के तुरंत बाद कमिश्नर पुलिस की टुकड़ी द्वारा राज्यपाल को गार्ड ऑफ ऑनर प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, केंद्रीय शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, ओडिशा विधानसभा अध्यक्ष प्रमिला मल्लिक, रांची के सांसद संजय सेठ, राज्यसभा सांसद आदित्य साहू, विधायक सी पी सिंह, बिरंची नारायण, समरी लाल, किशुन दास, पूर्व सांसद अजय मारू, पूर्व विधायक गंगोत्री कुजूर, प्रकाश राम, पूर्व मेयर आशा लकड़ा, शेखर अग्रवाल मंत्रिपरिषद के सदस्य, जन-प्रतिनिधि, विभागों के सचिव एवं आमंत्रित सदस्य उपस्थित थे।