झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर कांड्रा निवासी कंचन देवी से तीन लाख सत्तर हजार रु का ठगी कर लिया

सरायकेला खरसावां जिला अंतर्गत कांड्रा थाना कांड संख्या39/18भादवि की धारा 419 420,120बी दो अगस्त 2018 उत्तम प्रधान और सुधांशू चौधरी,दोनों माहली मुरुप निवासी है ठगी के मुख्य आरोपी अर्जुन प्रधान जो रेलवे कॉलोनी में रहते हैं जिन्होंने रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर कांड्रा निवासी कंचन देवी से तीन लाख सत्तर हजार रु का ठगी कर लिया जिसमें तत्कालीन एसआई रणधीर कुमार के द्वारा निजी स्वार्थ वश अर्जुन प्रधान का नाम कटवा दिया गया जब कि प्राथमिकी में नाम दर्ज है जबकि इस ठगी कांड का मुख्य सूत्रधार अर्जुन प्रधान है,उक्त ठगी कांड के सभी नामजद आरोपी खुलेआम शहर में घूम रहे हैं यह बड़ी विडंबना है कि पुलिस प्रशासन के नाक के नीचे सभी नामजद अभियुक्त खुलेआम घूम रहे हैं कानून असमर्थ है? उन लोगों की गिरफ्तारी करने में आनाकानी से कोई और साजिश की बू आ रही है *