झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

रेड क्रॉस भवन में मेगा रक्तदान महादान शिविर का आयोजन 680 यूनिट रक्त संग्रह किया गया

रेड क्रॉस भवन में मेगा रक्तदान महादान शिविर का आयोजन 680 यूनिट रक्त संग्रह किया गया

जमशेदपुर – विश्व रेड क्रॉस दिवस के अवसर पर रेड क्रॉस भवन में रक्तदान मेगा शिविर का आयोजन किया गया इस रक्तदान महायज्ञ का उदघाटन जेसीएपीसीपीएल कम्पनी के प्रबंध निदेशक उज्जल चक्रवर्ती ने विधिवत रूप से दीप प्रज्वलित कर किया उदघाटन कार्यक्रम के अवसर पर श्री चक्रवर्ती के साथ जमशेदपुर ब्लड सेन्टर की सचिव नलिनी राममूर्ति, अजय कुमार सिंह, विकास सिंह, बाल मुकुन्द गोयल, अरुण बांकरेवाल, पूरबी घोष ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित किया। कार्यक्रम में रेड क्रॉस की गतिविधियों की जानकारी रेड क्रॉस सोसाईटी के मानद सचिव विजय कुमार सिंह ने प्रदान करते हुए बताया कि 8 मई से 30 जून तक रेड क्रॉस सोसाईटी द्वारा 6 रक्तदान शिविरों के माध्यम से गर्मी के दिन में 2000 यूनिट जरुरतमंदों के लिए रक्तदान प्राप्त किया जायेगा। कार्यक्रम में रेड क्रॉस के रक्तदान प्रभारी अरुण बांकरेवाल ने रक्तदाताओं को अपनी शुभकामना प्रदान करते हुए कहा कि रक्तदान मानवता की सेवा का अप्रतिम कार्य है। इस अवसर पर रेड क्रॉस के उपाध्यक्ष विकास सिंह ने सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह ईश्वर का अनुपम उपहार है कि वह रक्तदाताओं के हिस्से में दूसरों को जीवन देने का अवसर प्रदान करते हैं। रेड क्रॉस के उपाध्यक्ष बाल मुकुन्द गोयल ने कहा कि रक्तदान जीवनदान का दूसरा नाम है। कार्यक्रम में अपनी बात रखते हुए जमशेदपुर ब्लड बैंक की सचिव नलिनी राममूर्ति ने कहा कि यह रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम का आत्मविश्वास रक्तदाताओं के प्रति है कि इतनी गर्मी में भी वे रक्तदान शिविर का आयोजन करते हैं, जिसके कारण अनेकों लोगों को जरूरत के समय में रक्त मिल पाता है। उन्होने कहा कि रेड क्रॉस सोसाईटी, रक्तदान के क्षेत्र में अनुकरणीय उदाहरण है। कार्यक्रम में पूरबी घोष ने धऩ्यवाद ज्ञापन किया आज प्रातः 8 बजे से संध्या 5 बजे तक आयोजित रक्तदान शिविर में 680 रक्तदाताओं ने अपना रक्तदान किया। रेड क्रॉस सोसाईटी पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव विजय कुमार सिंह ने बताया कि वे रक्तदाता जो किसी कारणवश आज रक्तदान शिविर तक नहीं पहुंच पाये वे 10 मई को रेड क्रॉस भवन में स्व. लखि सरावगी एवं स्व. शशि सरावगी के पुण्य स्मृति में रेड क्रॉस सोसाईटी के पेट्रन रवि सरावगी के संयोजन में आयोजित रक्तदान शिविर में कर पायेंगे। उन्होंने कहा कि रक्तदान शिविर 10 मई को प्रातः 9 बजे से संध्या 4 बजे तक चलेगा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित चन्द्र मोहन सिंह, रेड क्रॉस सोसाईटी के पेट्रन अशोक मोदी, शंकर लाल गुप्ता, अमलेश झा, जेसीएपीसीपीएल के अजय कुमार सिंह प्रशान्त कुमार, प्रवीण हेगड़े, डॉ. एस. के. मिंज, समाजसेवी बी.एन.पी. गुप्ता, अतुल कुमार, भीबीडीए के अध्यक्ष सुनील मुखर्जी, सचिव कमल घोष, प्रभु नाथ सिंह देवानन्द सिंह सिद्धनाथ दुबे, अनुपम सिन्हा, राकेश मिश्र, डी. के. घोष, डॉ. बी. पी. सिंह, डॉ. सुशील बाजोरिया, दीपक मित्रा, समीर सरकार, मनोज बागड़ी, आशुतोष पारीक, विशाल सिंह एवं अनेकों गणमान्य उपस्थित थें।