झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण एवं जन कल्याण संगठन के तरफ से आज बारीडीह मार्केट में 45 + वैक्सिंग लगाने का प्रोग्राम किया गया

राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण एवं जन कल्याण संगठन के तरफ से आज बारीडीह मार्केट में 45 + वैक्सिंग लगाने का प्रोग्राम किया गया जिसमें लॉकडाउन का पालन करते हुए सभी लोग उपस्थित हुए
वैक्सीन लगाने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए राजकुमार, रविशंकर , पुष्पा पाठक, सरस्वती, पूजा कुमारी , परमजीत कौर , बलविंदर कौर , परमजीत कौर , गुरमीत सिंह सहित अन्य कई लोग उपस्थित थे*

*स्वदेशी कोरोना दवा 2DG अब बाजार में मिलेगी कीमत भी हुई तय*

*डीआरडीओ द्वारा बनाई गई कोरोना वायरस की स्वदेशी दवा 2DG अब बाजार में मिलेगी हैदराबाद स्थित डॉ. रेड्डी लैबोरेट्रीज ने डीआरडीओ की बनाई एंटी कोविड-19 दवा 2डीजी की कीमत और नाम तय कर दिए हैं। बाजार में कोरोना की स्वदेशी दवा 2DG अब 2DGTM के नाम से बिकेगी इसके एक सैशे की कीमत 990 रुपये तय की गई है। फिलहाल यह दवा सिर्फ देश के बड़े शहरों में ही मिलेगी।*

*भारत में कोविड-19 के 46,148 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3,02,79,331 हुई। 979 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 3,96,730 हो गई है। 58,578 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,93,09,607 हुई। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 5,72,994 है। देश में पिछले चौबीस घंटे में कोरोना वायरस की 17,21,268 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 32,36,63,297 हुआ।*

*चतरा : अफीम माफिया गैंग के विरुद्ध सदर थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई। एसपी ऋषभ झा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर चतरा डोभी मुख्य मार्ग से अवैध डोडा लदा दस चक्का ट्रक समेत अंतर्राज्यीय गिरोह के छह तस्कर गिरफ्तार। 135 प्लास्टिक बोरों में बंद 2293 किलो डोडा, ट्रक को स्कॉट कर रहा तस्करों का काला रंग का राजस्थान नम्बर लगा स्कार्पियो और विभिन्न कंपनियों का छह स्क्रीन टच मोबाईल बरामद किया गया एसडीपीओ अविनाश कुमार के नेतृत्व में चलाए गए अभियान के दौरान एनएच 99 पर स्थित यादव होटल के समीप से पुलिस को सफलता मिली