झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो जमशेदपुर बाल मेला -2023 में शामिल होंगे

नई दिल्ली- राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो जमशेदपुर बाल मेला -2023 में शामिल होंगे. वे 22 नवम्बर को जमशेदपुर आएँगे और बाल अधिकार संरक्षकों क़ानूनी एवं व्यवहारिक पहलुओं पर आयोजित संगोष्ठी को संबोधित करेंगे. इस अवसर पर बाल अधिकारों, अभिभावक कर्तव्यों और पुलिस-प्रशासन के दायित्वों से संबंधित क़ानूनों को प्रदर्शित करने वाली प्रदर्शनी भी लगेगी. श्री कानूनगो द्वारा मेला में आने और कार्यक्रमों में भाग लेने का हमारा आमंत्रण स्वीकार करने से मेला को भारत सरकार की वैधानिक स्वीकृति की तरह है.
श्री प्रियंक के साथ ही बाल मन के स्वस्थ एवं समावेशी विकास की दिशा में कार्यरत राष्ट्रीय स्तर के दो प्रतिष्ठित स्वयंसेवी संगंठनों ने भी मेला में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित कराने की स्वीकृति दी है जिनकी ओर से स्वीकृति की सूचना मिलते ही इसकी विस्तृत जानकारी दी जाएगी.इसके अतिरिक्त पूर्वी सिंहभूम ज़िला लीगल समिति ने भी मेला के साथ जुड़ने की स्वीकृति दी है.
आज राष्ट्रीय बाल दिवस है. इस अवसर पर देश के बाल संरक्षण कानूनों के लिये समर्पित व्यक्तियों, संस्थानों बच्चों और अभिभावकों को हार्दिक बधाई उक्त जानकारी जमशेदपुर पूर्वी विधायक सरयू राय ने दी है