झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

रांची में कर्नल के घर से नब्बे हजार नगदी समेत पांच लाख के जेवरात की चोरी

रांची के बरियातू के हाउसिंग कॉलोनी में एक कर्नल के घर पर चोरों ने धावा बोलकर पांच लाख के गहने और नब्बे हजार नगदी पर हाथ साफ किया. मामले के बारे में जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने घटनास्थल से फिंगरप्रिंट्स इकट्ठा कर के जांच शुरू कर दी है. रांची: जिले में इन दिनों लगातार चोरी, लूट, हत्या के मामलों में इजाफ हो रहा है. ताजा मामला बरियातू के हाउसिंग कॉलोनी का है, जहां कर्नल के घर पर चोरों ने धावा बोलकर पांच लाख के गहने और नब्बे हजार नगद गायब कर दिए. जिस समय चोरों ने इस वारदात को अंजाम दिया उस समय कर्नल अपने घर पर नहीं थे. साथ ही बरियातू के हेरिटेज अपार्टमेंट के पांच दुकानों में चोरों ने चोरी का असफल प्रयास भी किया है.

कर्नल एस के पाठक ने बताया कि वे और उनका परिवार पिछले साठ सालों से इसी घर में रह रहा है. लेकिन कभी भी चोरी की घटना नहीं हुई थी. कर्नल के अनुसार रांची पोस्टिंग होने के बाद वे अपने पिता और मां के साथ ही इस घर में रह रहे थे. लेकिन तीस तारीख की शाम वह अपने माता-पिता को लेकर अपने सरकारी आवास चले गए थे. रविवार की सुबह जब वह घर पहुंचे, तो मेन गेट का ताला बिल्कुल ठीक स्थिति में था. लेकिन बाकी घर के दरवाजों के सभी ताले टूटे पड़े हुए थे. अंदर जाने पर आलमारी खुली मिली और उसमें रखे सामान अस्त-व्यस्त फेंके हुए थे. जांच करने पर घर के सभी कीमती सामान गायब थे. कर्नल के अनुसार घर में नब्बे हजार के करीब नगद था इसके अलावा पांच लाख से अधिक के गहने भी थे जो चोर अपने साथ चुरा कर ले गए. कर्नल एस के पाठक के पिता रांची के जाने माने केमिस्ट्री के प्रोफेसर हैं. वे रांची यूनिवर्सिटी में केमिस्ट्री विभाग के एचओडी भी रहे थे.
कर्नल के घर चोरी की सूचना मिलते ही बरियातू पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और पूरे घर से फिंगरप्रिंट्स इकट्ठे किए. पुलिस इलाके के शातिर चोरों के फिंगरप्रिंट और कर्नल के घर से मिले फिंगर प्रिंट्स को मैच करवाएगी, जिसके आधार पर यह पता चल सकेगा कि कहीं इस चोरी की वारदात में लोकल अपराधियों का हाथ तो नहीं है.
वहीं,बरियातू थाना क्षेत्र के हेरिटेज अपार्टमेंट में भी चोरों ने चोरी का असफल प्रयास किया है. शनिवार की देर रात एक चोर दुकानों के ताले तोड़ते हुए सीसीटीवी फुटेज में कैद हुआ है. हेरिटेज अपार्टमेंट में चोरों ने दवाई दुकान, जांच घर सहित पांच दुकानों के ताले तोड़ दिए थे. लेकिन वह उसमें चोरी नहीं कर पाए।