झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

रांची जोनल आईजी अखिलेश झा ने लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस पदाधिकारी को दिए निर्देश

रांची जोनल आईजी अखिलेश झा ने लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस पदाधिकारी को दिए निर्देश

सरायकेला खरसावां : दक्षिण छोटानागपुर रांची प्रक्षेत्र के आईजी अखिलेश झा ने आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर पुलिस अधीक्षक मनीष टोप्पो एवं सभी वरीय पुलिस पदाधिकारी के साथ बैठक की
लगभग दो घंटे तक चली इस बैठक में जिले के सभी एसडीपीओ, थाना प्रभारी एवं इंस्पेक्टर उपस्थित हुए। बैठक में आईजी द्वारा शांतिपूर्वक लोकसभा चुनाव को संपादित करने के लिए निर्देश दिए गए हैं।
बैठक के उपरांत हेडक्वार्टर डीएसपी प्रदीप उरांव ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्वक मतदान के लिए आईजी द्वारा बैठक बुलाई गई थी। जिसमें जिले के सभी एसडीपीओ ,थाना प्रभारी एवं इंस्पेक्टर शामिल हुए इस बैठक में सभी पुलिस पदाधिकारियों को एक-एक बूथ का निरीक्षण करने को कहा गया है, इसके अलावा सोशल मीडिया पर खास नजर रखने को कहा गया है जिले में नशाखोरी और ड्रग्स की रोकथाम को लेकर छापामारी अब करने का भी निर्देश दिया गया है।आयोजित हो रहे बैठक में मुख्य रूप से सरायकेला पुलिस अधीक्षक मनीष टोप्पो, चांडिल एसडीपीओ सुनील राजभर ,इंस्पेक्टर ,सब इंस्पेक्टर थाना प्रभारी मुख्य रूप से शामिल हैं