झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

राममंदिर से रामराज्य तक, यही संकल्प हमारा  भारत को विश्व गुरु बनाएं लेकर श्री राम का नारा 

राममंदिर से रामराज्य तक, यही संकल्प हमारा  भारत को विश्व गुरु बनाएं लेकर श्री राम का नारा

रामजन्मभूमि अयोध्या जो 500 वर्षों तक जिहादियों के कब्जे में थी, लंबे संघर्ष के बाद आज मुक्त हुई है और वहां भव्य राम मन्दिर का निर्माण किया गया है। 22 जनवरी ’24 को प्रभु श्रीराम मूर्ति में प्राणप्रतिष्ठा समारोह संपन्न होने वाला है l यह एक ऐतिहासिक घटना है, जो धर्म, न्याय और विजय का प्रतीक है। यह मात्र एक मंदिर नहीं है, अपितु आस्था, एकता, और सांस्कृतिक विरासत, हिन्दुओं की भावना और प्रभु श्रीराम के प्रति अटूट भक्ति का प्रतीक है। रामजन्मभूमि अयोध्या, जो 500 वर्षों तक जिहादियों के कब्जे में थी, लंबे संघर्ष के बाद आज मुक्त हुई है तथा वहां पर भव्य राम मन्दिर का निर्माण किया गया है।
अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठापना के अवसर पर तैयारियां शुरु है । यह आध्यात्मिक और सांस्कृतिक जागरूकता का स्थान होने का वचन देता है, भारत के समृद्ध सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक स्मारक है और प्रभु श्रीराम की स्थायी विरासत का प्रमाण भी है। प्रभु श्री राम ने व्यक्तिगत जीवन में जो आदर्श पुत्र, आदर्श भाई, आदर्श पति, आदर्श पिता एवं आदर्श राजा के रूप में आदर्श स्थापित किए ही हैं उससे प्रेरणा मिलती है। उन्होंने यज्ञों और आश्रमों को नष्ट करने वाले राक्षसों को मारकर ऋषियों की रक्षा भी की; अत्याचारी रावण को मारकर और मां सीता को उसके चंगुल से छुड़ाकर, भगवान राम ने हमें सिखाया कि महिलाओं की रक्षा कैसे करें और अपनी प्रजा से पिता के समान प्रेम कैसे करें ।
इस आनंदोत्सव के अवसर पर हिन्दू जनजागृति समिति अन्य संगठनों एवं धर्मप्रेमियों द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से पूर्ण श्रद्धा और भक्ति के साथ प्रभु श्री राम के चरणों में शरण जाकर ‘रामराज्य` अर्थात ‘हिन्दू राष्ट्र स्थापना’ हेतु’ श्रीराम मन्दिर, धनबाद, रानीसती मंदिर कतरास, नर्मदेश्वर शिव व संकटमोचन हनुमान मंदिर जमशेदपुर, श्री आदि शंकराचार्य मन्दिर, हावड़ा आदि झारखंड एवं पश्चिम बंगाल के 20 से अधिक प्रमुख मंदिरों में प्रार्थना, प्रतिज्ञा एवं मन्दिर स्वच्छता अभियान को उत्साहपूर्वक कार्यान्वित किया गया। प्रभु श्रीराम को हृदय में बैठाकर अन्य देवी – देवताओं को साक्षी मानकर सभी ने भावपूर्ण प्रार्थना व प्रतिज्ञा किया कि ‘हे रामजी, आपने सभी हिन्दुओं की श्रीराम मंदिर की इच्छा पूरी की है, अब हम राम राज्य की स्थापना का संकल्प लेते हैं। राम राज्य के निर्माण अर्थात हिन्दू राष्ट्र की स्थापना का भगवद  कार्य करने के लिए आपका आशीर्वाद सदैव हम सभी पर बना रहे। हम आपके चरणों में प्रार्थना करते हैं कि आप हम सबको राम राज्य अर्थात हिन्दू राष्ट्र की स्थापना का कार्य करने के लिए भक्ति, शक्ति और बुद्धि प्रदान करें

शंभू गवारे पूर्व एवं पूर्वोत्तर भारत राज्य समन्वयक हिन्दू जनजागृति समिति