झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

राकेश्वर पाण्डेय फैन्स क्लब ने टिनप्लेट के रक्तदान शिविर में 127 यूनिट रक्त संग्रहित किया ‘मानवता की सेवा सबसे बड़ा धर्म है- राकेश्वर पाण्डेय

राकेश्वर पाण्डेय फैन्स क्लब ने टिनप्लेट के रक्तदान शिविर में 127 यूनिट रक्त संग्रहित किया
‘मानवता की सेवा सबसे बड़ा धर्म है- राकेश्वर पाण्डेय

जमशेदपुर- आज हरेक वर्ष की भांति राकेश्वर पाण्डेय फैन्स क्लब के तत्वाधान में टिनप्लेट यूनियन के प्रांगण में एकदिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन फैन्स क्लब के अध्यक्ष त्रिदेव सिंह के नेतृत्व मजदुर नेता राकेश्वर पाण्डेय के जनमदिन के उपलक्ष्य में किया गया जिसमें 127 यूनिट रक्त लोगों ने दान किया इस दौरान जमशेदपुर के तमाम कंपनी के यूनियन के नेता,समाजसेवी भारी संख्या में उपस्थित थे। जिसमें मजदुर नेता राकेश्वर पाण्डेय ने अपने सम्बोधन में कहा कि इस दुनिया में मानवता की सेवा सबसे बड़ा धर्म है। रक्तदान महादान है यदि आप अपना रक्त देते हैं तो आपके रक्त से किसी की जिंदगी बचाते हैं और भी लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक कर प्रेरित करना चाहिये। इस अवसर पर मजदूर नेता राकेश्वर पाण्डेय, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे,चीफ कारपोरेट टिनप्लेट हरजीत सिंह,सी0 एम0 ओ0 टिनप्लेट रेखा सिंह गांगुली,हेड सिक्यूरिटी सरोज राय,समाजसेवी शिव शंकर सिंह,प्रदीप सिंह भोजपुरिया,टीमकेन यूनियन के महामन्त्री विजय यादव,टिनप्लेट यूनियन के मनोज सिंह,टाटा पावर यूनियन के महामन्त्री पिंटू श्रीवास्तव,तार कंपनी यूनियन के महामंत्री पंकज सिंह, श्रीकांत सिंह,जेम्को यूनियन के अमित सरकार,मंजीत सिंह, टिस्को ग्रोथसोप यूनियन के महामन्त्री शिवलखन सिंह,ओम प्रकाश पाठक,लाफार्ज यूनियन के महामंत्री विजय खान, संजीव श्रीवास्तव,टी0 एस0 डी0 पी0 एल0 यूनियन नेता त्रिदेव सिंह,दिनेश कुमार, बंशीधर सिंह,प्रमोद उपाध्याय,रमेश चौधरी,एस0 बी0 राणा,मनोज सिंह,हरि प्रसाद,आर0 रवि,शशि मिश्रा, उपेन्द्र राय,होटल कैंटीन एंड रेस्टुरेंट यूनियन के ददन सिंह, प्रवीण सिंह,टी0 आर0 एफ0 यूनियन के हीरा मणि  इंटक नेता महेंद्र मिश्रा,ओम प्रकाश उपाध्याय, नकुल तिवारी,वेद प्रकाश उपाध्याय,कौशलेश कुमार,राजेश राय उपस्थित थे।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सी0 बी0 सिंह, संजय मुखी,अभिषेक मिश्रा,रोहन मिश्रा, राकेश,अनिल ओझा,सुनील दुबे, राहुल तिवारी,गोविन्द लाल,सतीश मुखी, कम्मे सरदार,महेश सिंह,संजय दुबे, बिनोद पाण्डेय, मुकेश पाण्डेय, सियावर तिवारी,सुबोध पाण्डेय, कैलाश मिश्रा, अरविन्द दुबे, अरुण त्रिपाठी अजय पाण्डेय,भरत मिश्रा,श्याम सुंदर पाण्डेय राज कुमार सिंह,दीपक कर्मकार इत्यादि शामिल थे।