राजधानी रांची में तेज बारिश और आंधी से हालात बिगड़ गए. झमाझम बारिश से कई वीआईपी रोड जलमग्न हो गईं. वहीं निचले इलाकों के तमाम मोहल्लों में जलजमाव हो गया, घरों में भी बारिश का पानी भर गया. इसके अलावा आंधी के कारण कई स्थानों पर पेड़ और पोल गिर गए. इससे एक तरफ यातायात व्यवस्था प्रभावित हुई तो दूसरी ओर बिजली आपूर्ति भी ठप हो गई.
रांचीः राजधानी में तेज बारिश और आंधी से हालात बिगड़ गए. झमाझम बारिश से कई वीआईपी रोड जलमग्न हो गईं. वहीं निचले इलाकों के तमाम मोहल्लों में जलजमाव हो गया, घरों में भी बारिश का पानी भर गया . इसके अलावा आंधी के कारण कई स्थानों पर पेड़ और पोल गिर गए. इससे एक तरफ यातायात व्यवस्था प्रभावित हुई तो दूसरी ओर बिजली आपूर्ति व्यवस्था भी ठप्प हो गई.
प्रदेश की राजधानी रांची में अब तक ड्रेनेज व्यवस्था ठीक नहीं हो पाई है. इसके चलते मामूली बारिश में ही यहां जलभराव की स्थिति बन जाती है. इससे यहां के बाशिंदों को तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ता है. गुरुवार को हुई बारिश में शहर के विद्यानगर के बढ़ई मोहल्ले में घरों के अंदर पानी घुस गया. पंडरा रोड के पंचशील नगर इलाके में सड़क पर घुटने भर पानी जमा रहा. इस दौरान तेज हवा ने हालात और बिगाड़ दिए. कई मोहल्लों में पेड़ सड़क पर गिर गए और कई जगह बिजली के पोल भी गिर गए. इससे एक तरफ यातायात प्रभावित हुआ तो बिजली के पोल गिरने से घंटों बत्ती गुल रही. इतना ही नहीं राजधानी की वीआईपी सड़क हरमू अरगोड़ा बाईपास सड़क, राजभवन के गेट नम्बर 3 के पास की सड़क पर जलजमाव हो गया. इससे आने जाने वाले लोगों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ा. साथ ही तेज हवा की वजह से शहर के बिरसा चौक इलाके की सड़क, मोरहाबादी मैदान की सड़क,लटमा इलाके की सड़क पर पेड़ गिर गए, जिससे यहां यातायात प्रभावित हुआ. इधर कई जगह बिजली के पोल भी गिर गए, जिससे शहर के कई इलाकों में घंटों से बिजली गुल रही. बिजली विभाग की टीम व्यवस्था दुरुस्त करने में लगी हुई थी.
राजधानी रांची में जलजमाव की समस्या नयी नहीं है. कई ऐसे निचले इलाके हैं, जहां हल्की बारिश होने के साथ ही जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो जाती है. कई इलाकों में नगर निगम की ओर से नाली निर्माण भी नहीं कराया गया है तो कई इलाकों में नालों पर अतिक्रमण कर घर बना लिए जाने के कारण यह समस्या बनी हुई है. विद्यानगर के बढ़ई मोहल्ले और पंचशील नगर में नाली निर्माण नहीं होने की वजह से यह समस्या हो रही है
सम्बंधित समाचार
भाजपा नेता विमल बैठा ने बोड़ाम प्रखंड के ग्रामीणों के साथ झारखंड एवं बंगाल सीमा कुकुरचड़ी से बंगला देशी घुसपैठ होने की आशंका पर बोड़ाम प्रखंड की बीडीओ को जांच के लिए लिखित शिकायत कर ज्ञापन सौंपा
भाजपा गोलमुरी मंडल के नए कार्यालय का सांसद विद्युत वरण महतो ने किया उदघाटन
पूर्व मुख्यमंत्री एवं ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास ने जमशेदपुर में मनाया रक्षाबंधन का पावन त्यौहार