झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

राहतः दुमका में कोरोना की रफ्तार पड़ी धीमी, पिछले एक हफ्ते में 54 लोग संक्रमित मिले

राहतः दुमका में कोरोना की रफ्तार पड़ी धीमी, पिछले एक हफ्ते में 54 लोग संक्रमित मिले

दुमका में लॉकडाउन और जिला प्रशासन के लगातार प्रयास से कोरोना संक्रमण पर काफी हद तक काबू पाया गया है. पॉजिटिव केस की संख्या में काफी कमी आई है.
दुमका: कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर अंकुश लगा है. पिछले 15 दिनों में 18 हजार 957 सैंपल्स का टेस्ट हुआ, इसमें 362 लोग संक्रमित पाए गए हैं. पिछले 10 दिन में एक भी दिन कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 50 पार नहीं हुई है. सरकार, जिला प्रशासन और आम जनता के प्रयास का सकारात्मक परिणाम सामने आया है.
पॉजिटिविटी रेट हुआ कम
दुमका में पिछले 1 हफ्ते में सिर्फ 54 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. पिछले 10 दिनों में कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव की संख्या इस प्रकार रही:
13 मई -49
14 मई- 39
15 मई- 22
16 मई- 18
17 मई- 13
18 मई- 9
19 मई- 4
20 मई- 4
21 मई- 11
22 मई- 3
23 मई- 12
रिकवर करने वाले मरीजोंकी संख्या उत्साहवर्धक
बताते चलें कि पिछले 15 दिनों में 1,145 मरीज रिकवर हुए. एक ओर जहां पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1,300 से ऊपर हो चुकी थी, अभी जिले में ये आंकड़ा सिर्फ 200 तक पहुंचा है. इन 200 मरीजों में से केवल 19 मरीज ही अस्पताल में भर्ती हैं. बाकी होम आइसोलेशन में इलाजरत हैं. जिला प्रशासन लगातार सुरक्षा नियमों का पालन सुनिश्चित करवाने और वैक्सीनेशन पर जोर दे रहा है.
अगर पिछले 15 दिनों की हम बात करें, तो 20,728 लोगों ने वैक्सीन ली. 1,536 लोगों पर मास्क ना पहनने पर जुर्माना लगाया गया. 21 दुकानदार जो लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन करते पाए गए उन पर केस दर्ज किया गया है. उपायुक्त ने साझा किए विचार
दुमका कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी को लेकर जब उपायुक्त राजेश्वरी बी से बातचीत की गई, तो उन्होंने कहा कि कोरोना पॉजिटिव केस के गिरते आंकड़े काफी उत्साहवर्द्धक हैं. इसका बहुत बड़ा श्रेय हम जनता को देते हैं, जो लगातार सचेत है. कोरोना के सुरक्षा मापदंडों का पालन लोग कर रहे हैं. इसके साथ हमारी टीम जिसमें प्रशासन के अधिकारी, स्वास्थ्यकर्मी पुलिस बल परिश्रम कर इस महामारी के खिलाफ काम कर रहे हैं. हमारा प्रयास लगातार जारी रहना चाहिए, इसी से हम इस पर विजय प्राप्त कर सकते हैं.
जरूरतमंदों के लिए प्रशासन सजग डीसी राजेश्वरी बी ने कहा कि लोगों के स्वास्थ्य व्यवस्था के साथ अन्य जरूरी आवश्यकताओं पर भी ध्यान रखा जा रहा है. अगर किसी को कोई परेशानी हो रही है, तो वह हमसे मिले. हम सरकारी प्रावधानों के तहत उनकी परेशानी दूर करेंगे.