झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

राफिया नाज पर बीजेपी को भरोसा झारखंड प्रदेश अल्पसंख्यक मोर्चा की बनीं प्रवक्ता

राफिया नाज पर बीजेपी को भरोसा झारखंड प्रदेश अल्पसंख्यक मोर्चा की बनीं प्रवक्ता

चार दिसंबर को बीजेपी में शामिल हुई राफिया नाज को बीजेपी में नई जिम्मेदारी मिली है. बीजेपी में राफिया नाज झारखंड प्रदेश अल्पसंख्यक मोर्चा की प्रदेश प्रवक्ता बनायी गई हैं. राफिया नाज ने इसके लिए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के प्रति अभार जताते हुए योग के प्रसार के लिए काम करते रहने की बात कही है.
राफिया नाज बनी अल्पसंख्यक मोर्चा की प्रवक्ता
एक दिन पहले बीजेपी में शामिल हुई योग ट्रेनर राफिया नाज को झारखंड प्रदेश अल्पसंख्यक मोर्चा का प्रदेश प्रवक्ता बनाया गया है. अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मोहम्मद अजहर आलम ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि राफिया नाज के बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता के रूप में मनोनयन से अल्पसंख्यक मोर्चा को समाज के बीच काम करने का ज्यादा लाभ मिलेगा. इस मौके पर मोर्चा के उपाध्यक्ष इक़बाल इमाम, सोने तबस्सुम, प्रदेश महामंत्री सुल्तान अंसारी, रेहान रजा, अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मोहम्मद अजहर आलम एवं सभी प्रदेश पदाधिकारियों ने राफिया नाज को प्रवक्ता बनने पर बधाई दी.करती रहूंगी योग का प्रचार इस मौके पर राफिया नाज ने प्रवक्ता की जिम्मेवारी मिलने पर प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश का आभार जताया और कहा कि मैं झारखंड वासियों से वादा करती हूं कि वह एक योग शिक्षिका होने के नाते भारतीय परंपरा एवम संस्कृति और योग का प्रचार करती रहूंगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वे महिला, अनाथ, विकलांग, उपेक्षित और समाज के सभी पिछड़े पायदान पर खड़े व्यक्ति को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए काम करेंगी

रांची: झारखंड एकेडमिक काउंसिल के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद को लेकर बीजेपी ने हेमंत सरकार पर निशाना साधा है. बीजेपी के झारखंड प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू ने चौदह सितंबर 2021 से जैक में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद खाली रहने को लेकर सरकार की निंदा की है. उन्होंने कहा कि इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि महत्वपूर्ण अध्यक्ष पद खाली है.
आदित्य साहू ने कहा कि इससे पहले भी उपाध्यक्ष डॉक्टर फूल सिंह को समय से पहले हटाकर डॉक्टर शंकर लाल को अचानक उपाध्यक्ष बना दिया गया था. उन्होंने कहा कि अब फिर सरकार दुबारा ऐसी गलती कर रही है कि अभी तक जैक अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष को बहाल नही कर रही है. उन्होंने कहा कि ऐसी घटना से झारखंड सरकार मजाक बनकर रह गई है. उन्होंने सरकार से मांग की कि वह जल्द से जल्द जैक अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष की नियुक्ति करें ताकि जैक के सभी कार्य सुचारू रूप से चलता रहे.जैक सचिव ले सकते हैं पूर्ण प्रभार
आदित्य साहू ने कहा कि उन्हें विश्वस्त सूत्रों से पता चला है कि एक साजिश के तहत जैक सचिव पूर्ण प्रभार लेने के लिए प्रयासरत हैं. जबकि जैक में सचिव को पूर्ण प्रभार देना न्यायसंगत नहीं है. उन्होंने कहा कि जैक अध्यक्ष का पद संवैधानिक होता है. अध्यक्ष पद का प्रभार सचिव को देना कहीं से उचित नहीं है. बीजेपी नेता के अनुसार पूर्व में यह परंपरा रही है कि अध्यक्ष के नहीं रहने पर उपाध्यक्ष को प्रभार दिया जाता रहा है.