गढ़वा जिले में पुलिस ने अंधविश्वास की बलि चढ़ाई जा रही तीन महिला समेत चार लोगों की जान बचाई है. वहीं पुलिस लागातार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
गढ़वा: जिले में डायन-ओझा का अफवाह फैलाकर तीन महिला समेत चार लोगों को नंगा कर उन्हें मार डालने की आपराधिक कार्रवाई की जा रही थी. लेकिन पुलिस की सक्रियता से क्रूर समाज के चंगुल में फंसे सभी चार लोगों की जान बच गई. थाना प्रभारी राजीव कुमार ने कहा कि त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
तीनों महिलाओं को घसीटागढ़वा थाना के नारायणपुर गांव में दो लड़कियां भूत लगने का नाटक करने लगीं और गांव की तीन महिलओं पर डायन होने का आरोप लगाने लगी. इस मामले को लेकर उस समुदाय के लोगों ने गांव में पंचायत बुलाई. पंचायत में जो भी आया सबके मोबाईल जब्त कर लिये गये. उन्हें लाठी-डंडे और अन्य परंपरागत हथियार का भय दिखाकर वहां से वापस लौटने भी नहीं दिया गया. नशे में धुत्त लोगों ने देर शाम डायन होने के आरोप में तीन महिलाओं को घसीटते हुए भीड़ के बीच लाया. एक युवक को भी ओझा होने का आरोप लगाकर वहां लाया गया. लोगों ने महिलाओं को नंगा कर नचाने का प्रयास किया. बात नहीं मानने पर महिलाओं की बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी गई. इस दौरान बुजुर्ग महिला का आंख फोड़ने का भी प्रयास किया गया. एक महिला की इतनी पिटाई की गई कि उसे बेहोशी की हालत अस्पताल पहुंचाया गया.समय पर नहीं पहुंचती पुलिस तो चली जाती चार जानें माहिलाओं को जान से मारने और नशे में धुत लोग अपनी क्रूरता की हदें पार करने लगे थे. तभी पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई. क्रूर हरकत कर रहे और तमाशबीन लोग वहां से फरार हो गए. पुलिस ने घायल महिलाओं को हॉस्पिटल पहुंचाया.
आरोपियों के खिलाफ की छापेमारी
गढ़वा थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने कहा कि उन्हें सूचना मिली थी कि 500 लोग मिलकर नारायणपुर गांव में डायन बताकर महिलओं की पिटाई कर रहे हैं. अविलम्ब वहां पुलिस बल को भेजा गया. घटना स्थल पर 70-80 लोग थे, जो पुलिस को देखते ही फरार हो गए. रात में ही इस घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों के खिलाफ छापेमारी शुरू कर दी गयी थी. दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. शेष की गिरफ्तारी के लिए अनवरत छापेमारी की जा रही है.
सम्बंधित समाचार
हर हर बम बम के जय घोष से आज गूंजेगा कालीमाटी रोड निरंतर 24 वर्षो से शहरवासियों को महादेव के भजनों से जोड़ रहा है हर संघ उत्कृष्ट सेवा के लिए 11 अन्य विभूतियों को भी मिलेगा सम्मान
हर हर बम बम के जय घोष से आज गूंजेगा कालीमाटी रोड निरंतर 24 वर्षो से शहरवासियों को महादेव के भजनों से जोड़ रहा है हर संघ पद्मश्री अशोक भगत को मिलेगा संघ रत्न सेवा सम्मान
काले एवं टीम ने अंतिम सोमवारी भजन संध्या की तैयारियों का लिया जायजा