झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

प्रतिभा का पलायन नहीं होने देना चाहिए- प्रो गंगा धर पंडा

जमशेदपुर- सिदगोड़ा चिल्ड्रेन पार्क के बाल मेला में बच्चों ने जमकर मस्ती की। बच्चों के साथ आए अभिभावकों ने भी मेले में विभिन्न मनोरंजन का लुफ्त उठाया। आज दिन में मेले का मुख्य आकर्षण का केन्द्र कोलकाता की प्रसिद्ध पपेट कलाकार स्वपना सेन का कठपुतली शो और कठपुतली क्राफ्ट तथा संध्या में जमशेदपुर के जादूगर किंग सुख द्वारा दिखाये गये जादू का खेल रहा। विधायक सरयू राय की पहल पर स्वर्णरेखा क्षेत्र विकास ट्रस्ट के द्वारा आयोजित किये गए तीन दिवसीय बाल मेला का रविवार को दूसरा दिन था। मेले में विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं, चित्रांकन, निबंध, क्विज प्रतियोगिता तथा बच्चों के बीच गीत-संगीत प्रतियोगिता आयोजित किए गये थे। बच्चों ने बहुत ही उत्साह से इसमें भाग लिया। वहीं बच्चों ने चिल्ड्रेन पार्क में जमकर झुले का आनंद उठाया। मेले में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया था जिसमें कवि श्यामल सुमन, ज्योत्सना अस्थाना, दीपक वर्मा, संध्या सिन्हा रविन्द्र जी एवं चवला जी ने अपनी प्रस्तुति दी। मेले में शिव पूजन सिंह के निर्देशन में बनी बाल फिल्म ‘आत्महत्या’ दर्शाया गया। मेला का समापन सोमवर को होगा।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. गंगाधर पांडा शामिल हुए। उन्होंने अभिभावकों और बच्चों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि विधायक सरयू राय की पहल पर बच्चों के लिए आयोजित यह एक अनोखा कार्यक्रम है। ऐसे आयोजन से बच्चों में बहुमुखी विकास होता है। उन्होंने अभिभावकों से कहा कि स्कूल और घर के चहारदीवारी के अंदर शैक्षणिक विकास तो किया जा सकता है मगर उनका शारीरिक और मानसिक विकास के लिए आउटडोर एक्टीविटी का होना बहुत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि बच्चे कच्ची मिट्टी के समान होते हैं जिसे माता-पिता या अभिभावक जैसा रूप देना चाहे दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों को जैसा माहौल देंगे वैसी प्रतिभा उनमें विकसित होगी परंतु उन्होंने यह भी कहा कि प्रतिभा का पलायन नहीं होने देना चाहिए। उन्होंने श्री राय का उदाहरण देते हुए कहा कि श्री राम चाहते तो रावण को हराने के बाद लंका पर राज कर सकते थे। परंतु श्री राम ऐसा नहीं करके अपने जन्मभूमि अयोध्या वापस आए और वहीं समय व्यतीत किया। इसी तरह बच्चों को चाहे तो विदेश शिक्षा लेने के लिए भेजें वहाँ कुछ वर्षों तक नौकरी करके कार्य अनुभव प्राप्त कर अपने देश में लौट आना चाहिए और अपनी प्रतिभा को देश के विकास में और माँ-बाप की सेवा में लगानी चाहिए।
विधायक सरयू राय ने बताया कि सोमवार को बाल दिवस पर इस तीन दिवसीय बाल मेला का समापन हो जाएगा। मेला के विभिन्न प्रतियोगिताओ में विजेता बने प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा। कल बच्चों के लिए योग, सांस्कृतिक कार्यक्रम, एक्सपर्ट के द्वारा मोटिवेशनल स्पीच एंड कैरियर काउंसलिंग कार्यक्रम, अभिभावक समावेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता रामनारायण शर्मा ने मंच का संचालन मेला के संयोजक एस पी सिंह ने तथा धन्यवाद ज्ञापन राजेश कुमार ने किया।
विभिन्न प्रतियोगिताओं के प्रतिभागी बने बच्चे*
चित्रांकन प्रतियोगिता के ग्रुप ‘ए’, ‘बी’ तथा ‘सी’ में प्रथम स्थान पाने वाले में क्रमशः देव किशोर, एंजल जायसवाल, स्नेहा भारती, द्धितीय स्थान पाने वालों में क्रमशः अर्दिजा सिंह, नैतिक हेम्ब्रम, उमंग किशोर तथा तृतीय स्थान पाने वालो ंमें क्रमशः नाव्या सिंह, लवण्या मिश्रा तथा कल्पना मुर्मू शामिल हैं। वहीं गीत संगीत कार्यक्रम में ग्रुप ‘ए’, ‘बी’ तथा ‘सी’ में प्रथम स्थान पाने वाले में क्रमशः ध्रिती त्रिवेदी, समृद्धि साह, श्रृष्टि कुमारी तथा द्धितीय स्थान पाने वाले में क्रमशः अश्मिका, तान्या कुमारी, पिहु दास एवं तृतीय स्थान में क्रमशः नाव्या सिन्हा, टी कुमार, सुमन हाँसदा जबकि ग्रुप डांस में प्रथम स्थान जस्मिन गु्रप ने तथा द्धितीय स्थान अनिता रवि दास ग्रुप ने हासिल किया।
मेला में लगे स्टाॅल पर नया आधार बनाने तथा आधार में किसी भी तरह का सुधार के लिए शिविर लगाये गये हैं। जिसमें कोई भी नागरिक आकार इसका लाभ प्राप्त कर सकते हैं। आॅन-स्पाॅट वैरिफिकेशन करवा कर आधार का एनरोलमेंट की सुविधा उपलब्ध है। सैकड़ों लोगों ने इसका लाभ लिया। सोमवार को भी सुबह 10 बजे से 5 बजे तक यह सुविधा उपलब्ध रहेगा।
मेले में 34 स्टाॅल लगाये गए हैं जिसमें सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। गायत्री परिवार द्वारा कई धार्मिक एवं आध्यामिक पुस्तकें रखी गयी है। जमशेदपुर अक्षेस द्वारा स्वयं सहयता समूह की महिलाओं द्वारा तैयार की गयी वस्तुएं, अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद द्वारा वायु सेना, थल सेना और नौसेना के द्वारा युद्ध के समय इस्तेमाल में आने वाले उपकरणों की जानकारी, वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा वन रक्षा से संबंधित जानकारी, हेल्थ चेकअप, स्वच्छता आदि की स्टाॅल लगायी गयी है।
बच्चों को अध्यात्म से जोड़ने तथा जीवन में अध्यात्म की भूमिका का संदेश देने के लिए संध्या में गायत्री परिवार की ओर से मंत्रोच्चरण के साथ 1100 दीपों का प्रज्ज्वलन किया गया। जिसमें विधायक सरयू राय एवं अन्य अतिथिगण शामिल हुए। बच्चों एवं अभिभावकों ने इसमें भाग लिया।
*हैंड वाॅश और स्वच्छता के प्रति जागरूकता*
हाॅप इनिशिएटिव संस्था के स्टाॅल में बच्चों को सेवेन स्टेप हैंडवाॅशिंग सिखाया गया। स्टाॅल में स्वच्छता के विषय में जागरूक करने के संबंध में कई जानकारी दी रही थी। कटआउट के माध्यम से बच्चे सात चरणों में हाथ को साफ करने के तरीकों को जानकार रोमांचित हो रहे थे। अभिभावकों ने भी इसकी काफी सराहना की और कटआउट में अपनी वीडियो और सेल्फी ली।
रोटरी और इनरव्हील क्लब के द्वारा हेल्थ चेकअप (डेंटल, आई एण्ड जेनरल) स्वास्थ्य का स्टाॅल में बच्चों एवं लोगों ने निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच करवाया। इस स्टाॅल में निःशुल्क स्वास्थ्य परामर्श भी दिए जा रहे थे।
मेला में मुख्य रूप से स्वर्णरेखा क्षेत्र विकास ट्रस्ट के ट्रस्टी अशोक गोयल, शंभु सिंह, मंटु सिंह, शिव पूजन सिंह, भाजमो के केन्द्रीय उपाध्यक्ष राम नारायण शर्मा, भाजमो जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव, महिला मोर्चा की अध्यक्ष मंजु सिंह, मनोज सिंह उज्जैन, कुलविंदर सिंह पन्नु, सुधीर सिंह, हरेराम सिंह, अमित शर्मा, एम चन्द्रशेखर राव, इंद्रजीत सिंह, वंदना नामता, विकास गुप्ता, धर्मेन्द्र प्रसाद, पी विजय कुमार, मिस्टु सोना, अशोक कुमार, रंजीता राय, काकुली मुखर्जी, विजय नारायण सिंह, शंकर कर्मकार, जय प्रकाश सिंह, कैलाश झा, चार्ली लाजरस, विनोद यादव, वरूण सिंह, चुन्नु भूमिज, पुतुल सिंह, आरती मुखी, शारदा, अनिल प्रकाश, पप्पु सिंह सूर्यवंशी, राघवेन्द्र प्रताप सिंह, पिंकी विश्वास, आसीम पाठक, डी मनी, विजया लक्ष्मी, विजय सिंह, राकेश मंडल, लखी सरकार, महुआ चक्रवर्ती, कन्हैया, किरण देवी, रंजीत सिंह, ज्योति, गीता कुंडू, रेखा सिंह, पूनम राणा, संजय झा, प्रेम करण पाण्डेय, इन्दु देवी, मनोरमा, शिवानी, पूनम, रीना,डी स्वाती, कंचन मंडल,तारा, विजय लक्ष्मी, जमुना, रेखा के साथ ही बच्चे अभिभावकगण आदि मौजुद थे।