झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

प्रखंड कार्यालय के सभागार में सबकी योजना सबका विकास अभियान 2023-24 के निमित ग्राम पंचायत सहजकर्ता दल के तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया

जमशेदपुर- आज प्रखंड कार्यालय के सभागार में सबकी योजना सबका विकास अभियान 2023-24 के निमित ग्राम पंचायत सहजकर्ता दल के तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण का शुभारंभ प्रखंड विकास पदाधिकारी सह बाल विकास परियोजना  सविता टोपनो के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में मास्टर प्रशिक्षक  बिस्वरूप चटर्जी ने दी । इसमें सभी पंचायत सचिव, दो वार्ड सदस्य(प्रति पंचायत) वी०पी०आर०पी० की दो सदस्य, स्वास्थ्य सहिया,जल सहिया,मनरेगा मेट को प्रशिक्षित किया गया।

प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि पंचायतों की ग्रामीण भारत के परिवर्तन में राष्ट्रीय महत्व के विषयों पर प्रमुख योजनाओें के प्रभावी और कुशल कार्यान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका है। 2023-24 के लिए सबकी योजना सबका विकास (जीपीडीपी) तैयार करने हेतु जन योजना अभियान चलाया गया। इसके तहत ग्रामसभा को सशक्त बनाने के लिए ग्रामसभा के जरिए ही योजनाओं के चयन की जानकारी दी गई। पंचायत स्तर  पर ग्रामसभा के माध्यम से योजनाओं का चयन किया जाना है। जिसमें मनरेगा, बाल विकास, पन्द्रहवें वित्त, विद्युत, स्वास्थ एवं शिक्षा के साथ 19 विभागों से पन्द्रहवें वित्त के लिए योजनाएं चयनित की जाएगी। साथ ही पंचायत के विभिन्न पंचायतों में क्रियान्वित गांव-गांव में ग्रामसभा के माध्यम से मिशन अंत्योदय का सर्वे कर इसका ऑनलाइन अपलोड किया जाएगा।प्रखंड कार्यालय द्वारा यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 20 दिसंबर से 22 दिसंबर तक तीन दिनों तक चलाया जा रहा है। इसमें ग्राम पंचायत सहजकर्ता दल के सदस्य सभी पंचायत सचिव, दो वार्ड सदस्य(प्रति पंचायत) वी०पी०आर०पी० की दो सदस्य, स्वास्थ्य सहिया,जल सहिया,मनरेगा मेट प्रशिक्षित किये जायंगे जो ग्राम पंचायतों को वित्तीय वर्ष 2023-24 की वार्षिक कार्य योजना बनाने में सक्रिय सहयोग करेंगे। आज के पहले सत्र में पंचायती राज विभाग के मास्टर ट्रेनर प्रखंड समन्वयक, पंचायत राज स्वशासन परिषद  सोनी हेंब्रम, के द्वारा पीपीटी के माध्यम ने पंचायत राज व्यवस्था तथा पन्द्रहवें वित्त आयोग के बारे में बताया तथा दूसरे सत्र में प्रखंड समन्वयक, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के द्वारा पीपीटी के माध्यम से जीपीडीपी में पेयजल की योजनाओं के चयन की प्रकिया को विस्तार से समझाया। मौके पर प्रखंड संसाधन दल के सदस्य उपस्थित थें।*=========================*