झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

प्रबंधन-यूनियन की मीटिंग में प्रमोशन-बहाली पर चर्चा, टीजीएस के 116 कर्मचारियों को मिलेगा प्रमोशन, जल्द सहमति

गम्हरिया। टाटा ग्रोथ शाॅप (टीजीएस), गम्हरिया में प्रबंधन व टिस्को मजदूर यूनियन के बीच सोमवार को वर्चुअल मीटिंग हुई। इसमें टीपीआर, प्रमोशन-बहाली पर चर्चा हुई। बैठक में यूनियन अध्यक्ष राकेश्वर पांडे ने कर्मचारियों के लंबित मुद्दे जैसे टीपीआर, प्रमोशन-नियुक्ति की समस्या दूर करने की मांग की। राजेश चिंतक ने कहा – पहले 25 लोगों का प्रमोशन हुआ है और 116 कर्मचारियों को प्रमोशन देने पर तैयारी चल रही है। जल्द इसका लाभ कर्मचारियों को मिलेगा।

वहीं राकेश्वर पांडे पुराने कर्मचारियों के प्रमोशन लंबित होने की जानकारी दी, प्रबंधन से राजेश चिंतक ने ऐसे कर्मचारियों की सूची मांगी। प्रमोशन पेडिंग होने की जानकारी भी ली। राकेश्वर पाण्डेय ने कर्मचारी पुत्रों की बहाली शुरू करने की मांग रखी व कहा- पूर्व में 100 लोगों की नियुक्ति परीक्षा लेने की घोषणा के बाद परीक्षा रद्द की है। प्रबंधन ने कहा- मामला वाइस प्रेसिडेंट अवनीश गुप्ता के स्तर की बात है, प्रबंधन स्तर पर चर्चा होगी। जल्द ही ज्वाइंट कमेटी बना मीटिंग को नियमित कर सहमति बनेगी। इसमें यूनियन के अध्यक्ष राकेश्वर पांडे, दिनेश उपाध्याय, दिलीप महतो, रंजन कुमार मिश्रा उपस्थित थे। प्रबंधन की ओर से चीफ एचआरएम राजेश चिंतक, गौतम मसरख व सीनियर मैनेजर सुजीत मिश्रा ने मीटिंग की।