झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

पोषण सखियों ने किया सड़क जाम, मुख्यमंत्री और कृषि मंत्री का पुतला फूंका

पोषण सखियों ने किया सड़क जाम, मुख्यमंत्री और कृषि मंत्री का पुतला फूंका

झारखंड राज्य पोषण सखी संघ ने मांगों को लेकर एनएच चौदह पर प्रदर्शन किया. पोषण सखियों ने मार्ग पर जाम लगाकर मुख्यमंत्री और कृषि मंत्री का पुतला फूंका.
दुमकाः झारखंड राज्य पोषण सखी संघ ने मांगों को लेकर एनएच चौदह पर प्रदर्शन किया. पोषण सखियों ने मार्ग पर जाम लगाकर मुख्यमंत्री और कृषि मंत्री का पुतला फूंका. पोषण सखियों ने कहा कि जब तक हमारी मांगों पर सरकार विचार नहीं करती तब तक हम लोग आंदोलन करते रहेंगे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मशक्कत से एनएच पर जाम खुलवाया
झारखंड सरकार द्वारा पोषण सखियों को पद मुक्त किए जाने से संबंधित घोषणा किए जाने के बाद नाराज पोषण सखियां आंदोलन की राह पर चल पड़ी हैं. इसके खिलाफ सखियों ने जरमुंडी प्रखंड में रैली निकालकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं स्थानीय विधायक सह कृषि मंत्री बादल पत्रलेख का पुतला दहन किया.
इस दौरान पोषण सखियों ने बासुकीनाथ नंदी चौक पर दुमका देवघर मुख्य मार्ग को कुछ घंटों के लिए जाम कर दिया. सड़क जाम की खबर सुनते ही स्थानीय पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और पोषण सखियों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया. पोषण सखियों ने कहा कि छह साल काम के बाद हमें नौकरी से हटाया जा रहा है अब हम लोग कहां जाएंगे. झारखंड सरकार हमारी मांगों पर फिर से विचार करे, नहीं तो हम लोग उग्र आंदोलन करेंगे. बता दें कि एक अप्रैल से झारखंड राज्य में पोषण सखियों को सरकार द्वारा हटाने का आदेश दिया गया है.