झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

पूर्वी सिंहभूम जिला में सोमवार को शहर में 18+ के 06 तथा 15-18 आयु वर्ग में 02 स्थाई सेंटर पर टीकाकरण किया जाना है वहीं उक्त दोनों आयु वर्ग में मोबाइल वैन की टीम द्वारा भी टीकाकरण किया जाएगा

नियोजनालय-सह-मॉडल कैरियर सेन्टर, घाटशिला में नन्दी फाउन्डेशन के महिन्द्रा प्राइड क्लासरूम के द्वारा Soft skill Training के चतुर्थ बैच का अध्यापन कार्य पूर्ण हुआ। महिन्द्रा प्राइड क्लासरूम और नियोजनालय घाटशिला द्वारा संयुक्त रूप से 40 घंटे का सॉफ्ट स्किल ट्रेनिंग आयोजित किया गया जाता है, जिसमें इंटर पास नियोजनालय में निबंधित छात्रों को कम्युनिकेशन स्किल/सॉफ्ट स्किल/इंटरव्यू के लिए गाइडेंस प्रदान किया जाता है। अब तक नियोजनालय में कुल 146 छात्र इसका लाभ उठा चुके है। इसके साथ ही नियोजनालय घाटशिला द्वारा आगामी वित्तीय वर्ष में सॉफ्ट स्किल के साथ-साथ बेसिक कम्प्यूटर कोर्स से जुड़ी प्रेक्टिस की भी व्यवस्था नियोजनालय घाटशिला सह मॉडल कैरियर सेन्टर के अन्तर्गत किया जाना प्रस्तावित है।*=========================**=========================*पूर्वी सिंहभूम जिला में सोमवार को शहर में 18+ के 06 तथा 15-18 आयु वर्ग में 02 स्थाई सेंटर पर टीकाकरण किया जाना है वहीं उक्त दोनों आयु वर्ग में मोबाइल वैन की टीम द्वारा भी टीकाकरण किया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्र में 18+ के लिए 10 तथा 15-18 के लिए 08 सेंटर पर टीकाकरण किया जाएगा । वरीय प्रभारी वैक्सीनेशन कोषांग- सह- एसडीएम धालभूम  संदीप कुमार मीणा ने कहा कि कोरोना संक्रमण के मामलों में काफी कमी आई है लेकिन हमें अभी भी सतर्क रहने की आवश्यकता है। स्वास्थ्य सुरक्षा को देखते हुए सभी योग्य लाभुक बूस्टर डोज लेना सुनिश्चित करें। ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग के लिए आज शाम 9 बजे से कल शाम 5 बजे तक स्लॉट खुला है । जिन्होंने कोविड टीका का दूसरा डोज अबतक नहीं लिया है वैसे लाभुक भी जल्द से जल्द टीका लेना सुनिश्चित करें। cowin.gov.in पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन स्लॉट बुक कर सकते हैं।

मोबाइल वैन से टीकाकरण के लिए 6207628627/ 7858038654 पर कॉल करें याvaccinationcell@gmail.com पर ईमेल करें।

*=========================*