झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

पूर्वी सिंहभूम जिला के जिला मुख्यालय भारत स्काउट एंड गाइड कार्यालय में आज सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों के स्काउट मास्टर , गाइड कैप्टन एवं विद्यालय के प्रतिनिधि के रुप में शामिल शिक्षक- शिक्षिकाओं की उपस्थिति में विशेष बैठक का आयोजन हुआ

जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिला के जिला मुख्यालय भारत स्काउट एंड गाइड कार्यालय में आज सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों के स्काउट मास्टर , गाइड कैप्टन एवं विद्यालय के प्रतिनिधि के रुप में शामिल शिक्षक- शिक्षिकाओं की उपस्थिति में विशेष बैठक का आयोजन हुआ। बैठक की अध्यक्षता जिला के सभापति मनोज यादव ने किया ।जबकि पूर्वी सिंहभूम जिला स्काउट एंड गाइड के सचिव चंद्रमणि मोदी ने कार्यक्रम का संचालन किया । कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी जिला संगठन आयुक्त नरेश कुमार ने दिया । कोरोना महामारी के बंदी के दौरान बीते लगभग दो वर्षों से विद्यालयों में बंद पड़े स्काउट गाइड के क्रियाकलापों को पुनः सुचारू रूप से व्यवस्थित करने के लिए लगातार जिला मुख्यालय की ओर से विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। आज की बैठक उन्हीं प्रयासों के नतीजे के रूप में देखी गई। जबकि आज की बैठक में जिला के 27 प्रमुख विद्यालयों के स्काउट – मास्टर , गाइड – कैप्टन और प्रतिनिधि उपस्थित होकर स्काउटिंग से जुड़ी समस्याओं को सभापति के समक्ष रखा। जिसका सभापति ने समाधान बताया। बैठक में उपस्थित सभी विद्यालयों के प्रतिनिधियों से स्काउट गाइड की क्रियाशील को आगे बढ़ाने हेतु अपने अपने सुझाव भी दिया और स्काउट – गाइड की बंद पड़ी क्रियाकलापों को एक बार फिर से शुरू करने का जोर दिया । बैठक को संबोधित करते हुए जिला सचिव चंद्रमणि मोदी ने उपस्थित सभी विद्यालयों को जल्द से जल्द विद्यालय का पंजीयन शुल्क जमा करने हेतु आवश्यक निर्देश दिया । इसके साथ ही शीघ्र ही शिक्षक – शिक्षिकाओं के लिए स्काउट मास्टर एवं गाइड कैप्टन के प्रशिक्षण शिविर लगाने की बात कही । बैठक के अंत में जिला संगठन आयुक्त नरेश कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन किया।