झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे के नेतृत्व में जिला कमेटी का एक प्रतिनिधि मंडल जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के उपनगर आयुक्त रवि प्रकाश से मिलकर विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श करते हुए मांग पत्र सौंपा

जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे के नेतृत्व में जिला कमेटी का एक प्रतिनिधि मंडल जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के उपनगर आयुक्त रवि प्रकाश से मिलकर विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श करते हुए मांग पत्र सौंपा। जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे ने उप नगर आयुक्त का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि छठ महापर्व का आगमन हो चुका है, लेकिन अब तक सभी नदी तटों का सौंदर्यीकरण एवं साफ सफाई नहीं हुई है, जिसे तत्काल प्रभाव से तेज गति से सफाई अभियान और नदी घाट का प्रबंधन कार्य को संपन्न किया जाए नदी में श्रद्घालुओं को उतारने का रास्ता जो बरसात के कारण खराब हो गया है, उसे भी ठीक किया जाए, छठव्रती एवं श्रद्धालुओं को नदी तट तक पहुंचाने के लिए लाइट का प्रबंध, चेंजिंग रूम और गोताखोर के साथ-साथ नदी तट पर जगह-जगह सावधानी से संबंधित बोर्ड लगाया जाए, क्योंकि जमशेदपुर में बड़े पैमाने पर छठव्रती नदी पहुंचकर आस्था के महापर्व छठ मनाते है। पदाधिकारी छठ आयोजन समिति से समन्वय स्थापित करें।
2) जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे ने नगर आयुक्त का ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा कि टाउन हॉल और सोन मंडप के बगल में खाली स्थान पर कचरे का अंबार जमा है। जिसे तत्काल प्रभाव से साफ सुथरा कराया जाए। जो छठ पर्व में लोगों को सुविधा हो सके।
3) जिला अध्यक्ष ने तीसरी विषय को उद्रृत करते हुए कहा कि जमशेदपुर में पार्किंग व्यवस्था चरमरा गई है और इसके टेंडर का प्रक्रिया जो प्रशासन के तरफ से लाया जा रहा है इसमें कहीं ना कहीं कमी रह जा रही है। जिससे टेंडर प्रक्रिया अब तक अधूरा है। पार्किंग व्यवस्था से सरकार को राजस्व की प्राप्ति होती है, ऐसे गंभीर मुद्दे पर विभाग के द्वारा उचित कदम उठाते हुए टेंडर प्रक्रिया को संपन्न कराना तथा यह भी सुनिश्चित की जाए कि अब तक टेंडर प्रक्रिया नहीं होने के कारण कितना राजस्व का हानि हुआ है साथ ही प्राप्त जानकारी के मुताविक टेंडर प्रक्रिया नहीं होने के कारण राजस्व का अनाधिकृत रूप से लाभ ले रहे है। जिसमें कुछ पदाधिकारी और कुछ लोग शामिल हैं। इसको अविलंब संज्ञान लेकर जांच करते हुए कठोर कदम उठाई जाए, यदि पार्किंग टेंडर से संबंधित विषय को गंभीरता से नहीं लिया जाएगा, तो जिला कांग्रेस कमेटी बाध्य होकर आंदोलन करेगी साथ ही माननीय मंत्री के माध्यम से कैबिनेट में उक्त बात को रखने के लिए पत्राचार एवं मांग पत्र सौपेगी। जिसका पूर्ण रूप से जिम्मेवार जमशेदपुर आधिसूचित क्षेत्र समिति से संबंधित पदाधिकारी को माना जाएगा।