झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत कुष्ठ आश्रमों में निवास करने वाले वैसे लोग जो पूर्व में आयोजित शिविरों में अपना आधार कार्ड नहीं बनवा पाये या जिन्हें अधतन कराने की आवश्यकता है, इसके मद्देनदर उपायुक्त, पूर्वी सिंहभूम के निर्देशानुसार सभी कुष्ठ आश्रमों में शिविर का आयोजन 19 से 27 जनवरी तक किया जा रहा है

पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत कुष्ठ आश्रमों में निवास करने वाले वैसे लोग जो पूर्व में आयोजित शिविरों में अपना आधार कार्ड नहीं बनवा पाये या जिन्हें अधतन कराने की आवश्यकता है, इसके मद्देनदर उपायुक्त, पूर्वी सिंहभूम के निर्देशानुसार सभी कुष्ठ आश्रमों में शिविर का आयोजन 19 से 27 जनवरी तक किया जा रहा है। 19 जनवरी को यह शिविर हिन्द कुष्ठ आश्रम चुनाभट्टा, बर्मामाइंस आयोजित किया गया जिसमें लोगों ने आधार अपडेट करवाये । 20.01.2023 का शिविर श्रीराम जय प्रकाश सेवा कुष्ठ आश्रम, धोबी घाट, बर्मामाईन्स, 21.01.2023 को विनोबा बिरसा कुष्ठ आश्रम, स्टेशन रोड, बर्मामाईन्स, 24.01.2023 को अन्त्योदय कुष्ठ आश्रम, पार्वती घाट, बिष्टुपुर, 25.01.2023 को गांधी- ‘ए’ एवं ‘बी’ कुष्ठ आश्रम, देवनगर, बाराद्वारी तथा अंतिम शिविर 27.01.2023 को राजेंद्र ,प्रेम शास्त्री, सुभाष, सर्वोदय, कस्तूरबा – ‘ए’ एवं ‘बी’, विवेकानंद, सरदार पटेल कुष्ठ आश्रम, देवनगर, बाराद्वारी में आयोजित होगा उपायुक्त  विजया जाधव द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं को प्रत्येक सुयोग्य लाभुकों तक लाभ पहुंचाने एवं आमजनों की समस्याओं के त्वरित निष्पादन हेतु शिविर में कई विभागों को भी अपने विभाग से सम्बन्धित कल्याणकारी योजनाओं का लाभ देने हेतु आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया गया है । परियोजना निदेशक आईटीडीए को मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना एवं चिकित्सा योजना सम्बन्धी आवेदन, सिविल सर्जन को स्वास्थ्य जांच, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को योग्य बालिकाओं को सवित्रीबाई फुले किशोरी योजना का लाभ देने, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा को पेंशन सम्बन्धी प्रपत्र का वितरण, एलडीएम को बैंक खाता खोलने का निर्देश दिया गया है। आयोजित शिविर में एसओ जेएनएसी को नगर प्रबंधक की प्रतिनियुक्ति कर योग्य व्यक्तियों का कौशल विकास में पंजीकरण कराने का निर्देश दिया गया है।*=========================*