झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

पूर्व विधायक कुणाल षाडंगी ने बहरागोड प्रखंड के खेरुआ पंचायत के दारिशोल में निकाली अयोध्या में पूजित अक्षत कलश की भव्य शोभा यात्रा

पूर्व विधायक कुणाल षाडंगी ने बहरागोड प्रखंड के खेरुआ पंचायत के दारिशोल में निकाली अयोध्या में पूजित अक्षत कलश की भव्य शोभा यात्रा दारिशोल के हनुमान मंदिर में हुआ श्रीराम कलश का विधिवत पूजन सह महाआरती, राम धुन और जय श्री राम के जयकारे से दारिशोल हुआ राममय

बहरागोड़ा – अयोध्या में भव्य राम मंदिर में प्रभु श्रीराम के दिव्य और अलौकिक दर्शन हर सनातनी की वर्षों पुरानी यह अभिलाषा 22 जनवरी को पूरी होने जा रही है जिसको लेकर सिर्फ अयोध्या ही नहीं, बल्कि पूरे देश में उत्साह का माहौल है। हर कोई इस ऐतिहासिक और अविस्मरणीय पल का साक्षी बनने को उत्सुक दिखाई दे रहा है। ऐसा ही नजारा दारिशोल के ग्रामीणों द्वारा बुधवार को अयोध्या में पूजित अक्षत कलश यात्रा के भव्य शोभा यात्रा के दौरान देखने को मिला। जहां अयोध्या में पूजित अक्षत कलश को पूरे दारिशोल गांव मे नगर कीर्तन करते हुए मन्दिर तक लाया गया। इस दौरान पूर्व विधायक कुणाल षाडंगी के साथ गांव के तमाम वरीय सदस्यों तथा अनेकों श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। गाजे-बाजे के साथ निकली श्रीराम कलश के शोभा यात्रा का स्थानीय श्रद्धालुओं ने पुष्पवर्षा से स्वागत किया। श्रद्धालुओं ने शोभा यात्रा में जय श्री राम के जयकारे लगाए। राम नाम की धुन और राम जी के भजनों के साथ निकाली गई शोभा यात्रा से पूरा क्षेत्र का माहौल राममय नजर आ रहा था। वहीं, ग्रामीण सदस्य हनुमान जी की भांति अपने आराध्य के प्रति सेवाभाव के साथ इस पुनीत कार्य मे सक्रिय योगदान देने को तत्पर नजर आ रहे थे।
इस अवसर पर कुणाल षाडंगी ने कहा कि श्री अयोध्या धाम में पूजित अक्षत कलश अयोध्या से चलकर बहरागोड के दारिशोल क्षेत्र में आई है। यह हम सभी के लिए सौभाग्य की बात है कि हम सब इसके प्रत्यक्षदर्शी बन रहे हैं। पांच सौ वर्षों के कठिन तपस्या और संघर्षों के बाद आज हमारे आराध्य देव राष्ट्र पुरुष मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा का शुभ मुहूर्त 22 जनवरी को निश्चित हुआ है। यह हम सभी के लिए अत्यंत गौरव का क्षण है। तथा उन्होंने यह भी कहा कि जब प्रभु श्रीराम के 14 वर्ष का वनवास पूरा कर अयोध्या लौटे थे, तब अयोध्या के नगरवासियों ने दीपावली मनाकर उनकी वापसी पर अपनी भावनाएं दर्शायी थी। वैसे ही 22 जनवरी को अयोध्या धाम में भव्य राम मंदिर में प्रभु श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा की खुशी हम सब दीपावली मनाएंगे। उन्होंने शहरवासियों से अपील करते हुए कहा कि आगामी 22 जनवरी की शाम हम सभी अपने घरों के बाहर दीपक जलाकर इस ऐतिहासिक और गौरवशाली क्षण की खुशियां मनाएं। उन्होंने कहा कि सूर्य मंदिर समिति के सदस्यगण प्रभु श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा का आमंत्रण भी आम जन तक पहुंचाएंगे।
इस दौरान अभिजित दास, मनिका दास, प्रतिमा दास, लक्ष्मी दास, रेबती दास, गीता दंडपत, सबिता दंडपत, प्रदीप दास, मंगला दास, दीपांकर महापात्र, शिबू पेदा, आशीष मंडल, संदीप पुरी, मानस पॉल समेत सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित थे।