झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने झारखंड के नवनियुक्त राज्यपाल माननीय श्री रमेश बैस जी को शपथ ग्रहण करने पर बधाई और शुभकामनाएं दीं

पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने झारखंड के नवनियुक्त राज्यपाल माननीय श्री रमेश बैस जी को शपथ ग्रहण करने पर बधाई और शुभकामनाएं दीं।
उन्होंने कहा कि राज्यपाल रमेश बैस को वीरों की धरती झारखंड के दसवें राज्यपाल के रूप में शपथ लेने पर हार्दिक बधाई और जोहार। आपके नेतृत्व में झारखंड में संवैधानिक संस्थाओं की सुरक्षा सुनिश्चित होगी। शासन-प्रशासन के निरंकुश होने पर रोक लगेगी और गड़बड़ी करने
की जवाबदेही तय होगी।*

*कोविड-19 बुलेटिन : रांची से मिले 11 पोजिटिव मामले, पूरे झारखण्ड में 68 नए पॉजिटिव मामले, इसके साथ ही झारखण्ड में कुल 346479 पॉजिटिव मामले, 344 सक्रिय मामले, 341015 ठीक, 5120 मौतें हुई है*
*=========================*****
विधायक पोटका एवं उप विकास आयुक्त ने नव निर्मित प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन का किया निरीक्षण, प्रखंड परिसर में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण के दिये सन्देश
पोटका विधानसभा के विधायक संजीव सरदार एवं उपविकास आयुक्त परमेश्वर भगत ने पोटका प्रखंड परिसर में बनाये गये नए प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन का निरीक्षण किये। निरीक्षण के दौरान बारीकी से भवन के निर्माण कार्य की स्थिति को देखा एवं खामियों को सुधारने का निर्देश दिया । विधायक श्री सरदार ने कहा कि भवन में कुछ कमियां पाई गई हैं जिसके कारण भवन का उदघाटन नहीं किया जा रहा है । इन त्रृटियों को दूर करने के पश्चात ही भवन का उदघाटन किया जायेगा ।
पोटका प्रखंड परिसर में विधायक संजीव सरदार एवं उप विकास आयुक्त परमेश्वर भगत ने पीपल का पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण के सन्देश दिए। संजीव सरदार ने कहा कि पीपल का वृक्ष हमे दिन रात अक्सीजन देती है, इसलिए हर वृक्ष से पीपल के वृक्ष का महत्व हमारे जीवन में अधिक है । उन्होंने कहा कि कोरोना काल में हमें हर क्षेत्र में अक्सीजन संकट देखने को मिली, लेकिन यह स्थिति पुन: नहीं आये एैसा हम कामना करते है । हम सभी को वृक्षारोपण के प्रति गंभीर होना चाहिए और अपने जीवन काल में हर किसी को वृक्षारोपण करना चाहिए । इस अवसर पर अंचलाधिकारी इम्तियाज अहमद, जिला परिषद सदस्य चद्रावती महतो, सुनील महतो, रमेश पांडेय, अभिषेक नंदन, उत्पल मंडल, खैरा मुंडा, पोल्टू मंडल, शंकर दत्त, जयराम हांसदा आदि उपस्थित थे ।
*=============================*