झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास पर जूता-चप्पल उछाले जाने के मामले में आया सरायकेला कोर्ट का फैसला

पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास पर जूता-चप्पल उछाले जाने के मामले में आया सरायकेला कोर्ट का फैसला

सरायकेला: खरसावां शहीद स्थल पर एक जनवरी 2017 को शहीद दिवस कार्यक्रम के दौरान तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास पर जूता चप्पल उछाले जाने के मामले में जिला व्यवहार न्यायालय के एसीजेएम कवितांजली टोप्पो की अदालत में पर्याप्त साक्ष्य के आधार पर 9 आरोपियों को बरी कर दिया गया है
नौ आरोपियों में बाबु राम सोय, विमल हाईबुरू, गुरू चरण बांकिरा, डेमका सोय, सोहनलाल कुम्हार, अजुर्न सामड़,साहेब हेंब्रम, दामोदर सिनह हांसदा व करम सिंह शामिल हैं इस मामले पर तत्कालीन जिला योजना पदाधिकारी सुरेश कुमार राय ने खरसावां थाना में इन लोगों के अलावे अन्य 50 से 100 अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गयी थी इस मामले पर अदालत ने सुनवाई करते हुए आरोपियों से जुड़े पर्याप्त साक्ष्य नहीं पाया गया जिसके कारण इन्हें बरी कर दिया गया है