झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

प्लेटलेट की कमी को पूरा कर रहे एसडीपी डोनर

प्लेटलेट की कमी को पूरा कर रहे एसडीपी डोनर

जमशेदपुर- शहर में प्लेटलेट की कमी से सम्बन्धित बीमारियों के बढ़ने पर प्लेटलेट की जरूरत भी लगातार बढ़ रही है, आज इस कड़ी में रेड क्रॉस सोसाईटी पूर्वी सिंहभूम के चार कार्यकर्ताओं ने सिंगल डोनर प्लेटलेट (एसडीपी) का दान कर जरूरतमंदों को नया जीवन देने में अपनी भूमिका निभायी। रेड क्रॉस सोसाईटी पूर्वी सिंहभूम के एसडीपी डोनेशन प्रभारी प्रभुनाथ सिंह लगातार एसडीपी की जरूरत पर अपनी नजर रखे हुए हैं तथा हर संभव प्रयास कर जरूरतमंदों के लिए एसडीपी डोनेशन की व्यवस्था करते हैं, आज इस कड़ी में रेड क्रॉस के सक्रिय कार्यकर्ता रेलकर्मी प्रकाश मिश्र ने जहां तीसरी बार अपना एसडीपी दान कर अपने आठवां रक्तदान किया, वहीं टाटा स्टील कर्मी और युनियन कमिटी मेम्बर डी. भानु ने दूसरी बार एसडीपी दान कर अपना 27वां रक्तदान पूरा किया, सामाजिक कार्यकर्ता सिधक सिंह ने भी आज एसडीपी दान किया। इसी कड़ी में अरुण कुमार सिंह ने आज चौथे एसडीपी डोनर के रूप में एसडीपी का दान किया, कोरोना काल में एक लाईफ सेभर के रूप में सात बार प्लाज्मा देने वाले टाटा स्टील कर्मी अरुण कुमार सिंह ने आज पांचवीं बार एसडीपी दान किया, इसके साथ ही उन्होंने 18वां रक्तदान पूरा किया। रेड क्रॉस सभी एसडीपी डोनर से आग्रह करता है कि वे इस शहर में रक्तदाताओं की एक अलग लाईफ लाईन है वे अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहें और ऐसे जरूरतमंद के लिए लगातार प्रयासरत रहें, वहीं एसडीपी से नये रक्तदाता भी जुड़ें ताकि इसे और मजबूती मिल सके। आज सभी एसडीपी डोनर्स को जमशेदपुर ब्लड बैंक एवं रेड क्रॉस सोसाईटी की ओर से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर रेड क्रॉस के एसडीपी डोनेशन प्रभारी प्रभुनाथ सिंह, जमशेदपुर ब्लड बैंक के प्रशासक संजय चौधरी के साथ ब्लड बैंक के वरीय चिकित्सक एवं तकनिशियन उपस्थित थेँ