झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

पिकअप वैन पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर अवैध शराब तस्करी करने वाले गिरफ्तार, पूर्व पार्षद भी शामिल

गिरिडीह नगर निगम के पूर्व वार्ड पार्षद समेत पांच के खिलाफ अवैध शराब कारोबार को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई है. फर्जी नंबर प्लेट पर अवैध शराब का परिवहन करते पकड़ाए पिकअप वैन के मामले में मुफस्सिल थाना में एफआईआर दर्ज कर ली गयी है. पूछताछ में गिरफ्तार चालक सन्नी कुमार साव ने पुलिस के समक्ष कई खुलासा किया है.

गिरिडीहः मुफस्सिल थाना में गिरिडीह नगर निगम के पूर्व वार्ड पार्षद समेत पांच के खिलाफ अवैध शराब कारोबार को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई है. यह प्राथमिकी शुक्रवार को फर्जी नंबर प्लेट पर अवैध शराब का परिवहन करते पकड़ाए पिकअप वैन से संबंधित है. प्राथमिकी में सोनू कुमार, विक्की उर्फ संजीव, शिवम आजाद और पिकअप वैन के मालिक और गिरफ्तार चालक सन्नी कुमार साव को नामजद अभियुक्त बनाया गया है.
मुफस्सिल थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि इस संबंध में सअनि शंभुनाथ सिंह के लिखित शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद बोलेरो से साथ पकड़े गए चालक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के विश्वासडीह निवासी सन्नी कुमार साव को कोविड और मेडिकल जांच के बाद अदालत में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में केंद्रीय कारा गिरिडीह भेज दिया गया. उन्होंने बताया कि पिकअप में बने तहखाना से 30 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब जब्त किया गया है. जब्त शराब नकली है.
सअनि शंभुनाथ सिंह ने दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर निवासी प्रमोद कुमार गुप्ता ने फोन पर उन्हें सूचना दी कि उनकी गाड़ी का नंबर एक दूसरा पिकअप गाड़ी में लगाकर अवैध शराब का परिवहन किया जा रहा है. इसी सूचना पर पुलिस ने चायना मोड़ पर वाहन चेकिंग शुरू की. इसी दौरान धनबाद की ओर से आ रही एक पिकअप को रोककर जांच किया गया तो वाहन पर लगा नंबर प्रमोद कुमार गुप्ता के नाम पर निकला. साथ ही पिकअप में बने तहखाने से 30 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया गया. इसके बाद चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया.
पूछताछ में गिरफ्तार चालक सन्नी कुमार साव ने पुलिस के समक्ष कई खुलासा किया है. उसने बताया कि 03 सितंबर को उसे सोनू का फोन आया. सोनू ने उससे कहा कि उसका गाड़ी निरसा में है जिसे लेकर वहां से गिरिडीह बस स्टैंड पहुंचाना है. इसमें उसे भी हिस्सा मिलेगा. इस पर वह गाड़ी लाने के लिए तैयार हो गया और निरसा के लिए निकल गया. निरसा पहुंच कर सन्नी एक होटल में खाना खाने गया. वहीं पर सोनू ने फोन पर उससे कहा कि वह वहीं रूके उसका आदमी बाइक से उसे लेने जा रहा है. थोड़ी देर बाद एक आदमी आया और उसे गाड़ी के पास ले गया.
गाड़ी के तहखाने में प्लास्टिक का कभर ढंका हुआ था जो दूर से खाली नजर आ रहा था परंतु तहखाना में अवैध अंग्रजी शराब लोड़ था. सन्नी ने बताया कि उसे एक मोबाइल दिया गया तथा कहा गया कि गाड़ी गिरिडीह बस स्टैंड पहुंचाना है. उसे यह भी बताया गया कि उसका हिस्सा उसे गिरिडीह में पहुंचाने के बाद मिल जाएगा. इसके अलावा उससे यह भी कहा गया कि यदि सोनू के मोबाइल पर फोन नहीं लगे तो वह विक्की उर्फ संजीव के मोबाइल पर बात कर लेगा. विक्की से भी बात नहीं हुई तो वह शिवम और आजाद से संपर्क कर लेगा, वह उसे बता देगा कि माल कहां पहुंचाना है