झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

पिछले चौबीस घंटे में मिले 141 कोरोना संक्रमित, देवघर-दुमका में नहीं मिला नया केस

पिछले चौबीस घंटे में मिले 141 कोरोना संक्रमित, देवघर-दुमका में नहीं मिला नया केस

झारखंड में पिछले चौबीस घंटे में 141 कोरोना संक्रमित मिले हैं और 274 लोगों ने कोरोना को मात दी है. हालांकि, संक्रमण के कारण दो लोगों ने अपनी जान भी गंवाई है. वहीं, दो जिलों दुमका और देवघर में एक भी संक्रमित नहीं मिला है.
रांचीः पिछले चौबीस घंटे में राज्य में हुए 39,496 सैंपल टेस्ट में 141 कोरोना संक्रमित मिले हैं. वहीं 274 लोगों ने कोरोना को परास्त किया है. राज्य में अब कोरोना के महज 1,811 एक्टिव केस बचे हैं. इस दौरान जमशेदपुर में 1 और रांची में 1 संक्रमित की मौत हो गई. अभी तक राज्य में 5,097 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है.
शुक्रवार को दुमका और देवघर में एक भी संक्रमण का केस नहीं मिला जबकि सबसे ज्यादा 19 केस रांची में मिले, पूर्वी सिंहभूम और गुमला में 18-18 और हजारीबाग में 14 नए केस मिले हैं. 18 जून के आंकड़ेरिकवरी रेट बढ़कर 97.99% हुई राज्य में कोरोना की रिकवरी रेट 97.95% से बढ़कर 97.99% हो गई है तो मॉर्टेलिटी रेट 1.48% है.एक लाख से अधिक लोगों का हुआ टीकाकरण शुक्रवार को राज्य में 01 लाख 07 हजार 943 लोगों ने वैक्सीन ली. 18 जून को पहला डोज लेने वालों में 66,020 लोग 18+ के, 20470 लोग 45+ के, 2867 लोग 60+ के रहे जिन्होंने पहला डोज लिया. अब तक 46 लाख 71 हजार 606 लोगों ने पहला डोज लिया है. के सर्वे के अनुसार कोरोना की दूसरी लहर में 55% बच्चे हुए संक्रमित, दूसरी डोज राज्य में 18,882 लोगों ने वैक्सीन की दूसरी डोज ली, जिसमें 4,019 लोग 18+ के, 8,544 लोग 45+ के और 5,005 लोग 60+ के थे. राज्य में अबतक 08 लाख 76 हजार 234 लोगों ने वैक्सीन की दूसरी डोज ली है.