झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

पहाड़िया आदिम जन जाति के लोग समस्याओं को लेकर डालसा सचिव से मिला

पहाड़िया आदिम जन जाति के लोग समस्याओं को लेकर डालसा सचिव से मिला

जमशेदपुर । बोड़ाम प्रखंड के सबर टोला में रहने वाले आदिम जन जाति के लोगों ने मंगलवार को जमशेदपुर व्यबहार न्यायालय स्थित डालसा कार्यालय पहुँचकर सचिव नितीश नीलेश सांगा से मिला । इस दौरान उन्होंने समस्याओं के बारे में बताया कि पहाड़िया टोला तक जाने के लिए अच्छा रास्ता नहीं है, शिकायत में कहा कि राशन एवं पेंशन नियमित रूप से नहीं मिलता है । डीलर द्वारा घर से लगभग दो कि मी दूरी पर राशन उतार दिया जाता है जबकि घर तक राशन पंहुचाने का प्रावधान है। कुछ लोगों का पेंशन का राशि कई माह से बैंक खाता में नही आ रहा है। इसका लिखित शिकायत पत्र बोड़ाम बीडीओ को देने के बाद भी अब तक समाधान नहीं हो सका है। एक महिला सुकुरमनी पहाड़िया को कई माह से राशन उपलब्ध नहीं कराया गया है, जबकि उनके नाम का राशन कार्ड बना हुआ है। इस साल ठंढ से बचाव के लिए 12 सबर परिवार के किसी भी सदस्य को कम्बल वितरण नहीं किया गया है। साथ ही 12 परिवार में से 8 परिवार के नाम बिरसा आवास स्वीकृत हो चुका है और खाता में पहला किस्त भी आ गया है, परन्तु वन विभाग के आपत्ति के कारण आवास नहीं बन पाया है । जबकि पांच परिवार को बन पट्टा भी मिल चुका है। उनलोगों ने डालसा सचिव नितीश नीलेश सांगा से मिलकर न्याय दिलाने की गुहार लगायी है। सचिव श्री सांगा ने इस संबंध में सार्थक समाधान करने का आश्वासन दिया है।