झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

पीपल प्रीमियर लीग में मंगलवार को मानगो टाइगर्स और एग्रिको हेल्पिंग हैंड्स के मुकाबले में लगे 34 चौके

पीपल प्रीमियर लीग में मंगलवार को मानगो टाइगर्स और एग्रिको हेल्पिंग हैंड्स के मुकाबले में लगे 34 चौके

आईसीएमआर की संशोधित गाइडलाइंस के बाद पीपीएल में मंगलवार से ही जरूरी बदलाव लागू कर दिये गये। ‘प्लाज़्मा’ जुटाने के अभियान को फ़िलहाल होल्ड पर रखा गया है, वहीं रक्तदान कर चौका लगाने की प्रतिस्पर्धा जारी है। पीपीएल अब “पीपल प्रीमियर लीग” के नाम से आयोजित होगी। मंगलवार से ही सारे बदलाव प्रभावी करते हुए जमशेदपुर ब्लड बैंक में पीपीएल का आयोजन हुआ। इस दौरान मानगो टाइगर्स और एग्रिको हेल्पिंग हैंड्स की टीमों के मध्य दिलचस्प मुकाबला देखने को मिला। मानगो टाइगर्स के मेंटर राज मिश्रा के मार्गदर्शन में महिला सशक्तिकरण का बेहतरीन उदाहरण देखने को मिला। पीपल प्लाज़्मा लीग में अबतक मानगो टाइगर्स के टीम के कप्तान को लेकर सस्पेंस टूटा। मानगो टाइगर्स लीग की पहली ऐसी टीम है जिसने महिला कप्तान को रक्तदान की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है। कॉलेज स्टूडेंट प्रीति भट्टाचार्जी उक्त टीम की कप्तान हैं। वहीं टीम की ओनर पूजा अग्रवाल नामक युवती है। कोच बंटी गुप्ता के मार्गदर्शन में टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और एकतरफा मुकाबले में एग्रिको हेल्पिंग हैंड्स की टीम को बड़े अंतर से पीछे छोड़ दिया। मानगो टाइगर्स ने 31 यूनिट रक्त संग्रहित करवाकर 124 रन जुटाये। वहीं जवाब में एग्रिको हेल्पिंग हैंड्स के कप्तान कौशिक स्वैन मात्र 12 रन ही जुटा सकें। हालांकि टीम का कुल स्कोर 20 रन है। कौशिक स्वैन ने बताया कि इस प्रदर्शन से वे असंतुष्ट नहीं हैं। बताया कि टीम के साथियों ने अथक प्रयास से पिछले कुछ दिनों में लगभग 15 प्लाज़्मा डोनरों को जुटाया था। मुक़ाबले से पूर्व संध्या को आईसीएमआर की संशोधित गाइडलाइंस के बाद प्लाज़्मा डोनेशन पर रोक लग गई है। ऐसे में आवश्यक तैयारियों का समय नहीं मिलना लाज़मी है। कहा कि खेल के मैदान में भी कई बार ऐसी परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है। क्रिकेट में कई बार में अच्छा खेलकर भी डकवर्थ-लुइस एवं अन्य नियमों के कारण पिछड़ जाती है। बहरहाल एग्रिको हेल्पिंग हैंड्स टीम की खेल भावना भी प्रशंसनीय है। अबतक के संपन्न मैचों के अनुसार अंकतालिका में मानगो टाइगर्स की टीम सबसे ऊपर काबिज है। बुधवार को पीपल प्रीमियर लीग के तहत स्टील सिटी वॉरियर्स और आदित्यपुर सीएमकेएस की टीमों में भिड़ंत होगी। मंगलवार को संपन्न रक्तदान मुकाबले में नम्या फाउंडेशन की ओर से अंकित आनंद, पूर्णन्दू शेखर पात्रा, निखिल शारदा, इंदरजीत सिंह, गौरव कुशवाहा सहित दोनों टीमों के प्रतिनिधि मौजूद थें।
◆ अबतक के मैचों के अनुसार स्कोर बोर्ड :-
1) मानगो टाइगर्स – 132 रन
2) सोनारी वॉरियर्स – 54 रन
3) जुगसलाई मास्क – 40 रन
4) टेल्को रेड पैंथर्स – 36 रन
5) एग्रिको हेल्पिंग हैंड्स – 20 रन
6) बिष्टुपुर रोट्रैक्ट वॉरियर्स – 16 रन
7) जमशेदपुर किंग्स गोलमुरी – 12 रन
8) स्टील सिटी वॉरियर्स – 10 रन
9) परसुडीह 3S – 10 रन
10) माँ रंकिनी कोविड केयर – 04 रन
11) सीएमकेएस आदित्यपुर – 00