झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

पीड़ित परिवार को सुभाष युवा मंच ने मदद की

आर्थिक तंगी के कारण आत्महत्या कर अपनी जान गंवाने वाले जोधी ठाकुर के शोकाकुल परिवार से सुभाष युवा मंच के अध्यक्ष और शिक्षाविद पारस नाथ मिश्रा ने उनके आवास पर जाकर मिले और ढाढ़स बंधाया । पारस नाथ मिश्र ने स्व जोधी ठाकुर की पत्नी और बेटे से कहा कि इस दुख की घड़ी में सुभाष युवा मंच और समाज उनके साथ है पीड़ित परिवार के लिए पारस नाथ मिश्रा ने तात्कालिक मदद किया और राशन उपलब्ध करवाया । पारस नाथ मिश्रा ने कहा कि श्राद्ध कर्म में भी संस्था द्वारा पूर्ण रूप से मदद किया जाएगा । उन्होंने स्व जोधि ठाकुर के पुत्र रोहित ठाकुर और धर्म पत्नी सरिता देवी से कहा कि हमलोग आपके साथ है , भविष्य में हर प्रकार से सुभाष युवा मंच द्वारा उनके परिवार को मदद किया जाएगा । साथ ही साथ उन्होंने झारखण्ड के मुख्यमंत्री से पीड़ित परिवार को 20 लाख मुआवजा और बेटे की पढ़ाई का खर्ज उप्लब्ध कराने की मांग की है । पारस नाथ मिश्र के साथ नाई जागृति संघ के संतोष ठाकुर , उदय ठाकुर , सदय कांत मिश्र , अजय सक्सेना , अजय शर्मा उपस्थित थे ।