झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

पदाधिकारी नियमित क्षेत्र भ्रमण कर योजनाओं के क्रियान्वयन का करें भौतिक सत्यापन: डीसी

जमशेदपुर में उपायुक्त ने कई विभागों की समीक्षा की. उपायुक्त ने स्पष्ट किया कि पदाधिकारी नियमित क्षेत्र भ्रमण कर योजनाओं की कार्य प्रगति का भौतिक सत्यापन करना सुनिश्चित करेंगे. सभी बीडीओ को पीएम आवास के निर्माण कार्य में तेजी लाते हुए 30 नवंबर तक निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति का निर्देश दिया गया.
जमशेदपुर: जिला सभागार उपायुक्त सूरज कुमार की अध्यक्षता में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, आवास एवं मनरेगा योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर समीक्षात्मक बैठक आहूत किया गया. प्रखंड विकास पदाधिकारी बोड़ाम को योजनाओं के क्रियान्वयन में कार्यप्रगति संतोषजनक रहने पर उपायुक्त के स्तर से उप विकास आयुक्त को प्रशस्ति प्रदान करने के निर्देश दिए.
उपायुक्त ने स्पष्ट किया कि पदाधिकारी नियमित क्षेत्र भ्रमण कर योजनाओं की कार्य प्रगति का भौतिक सत्यापन करना सुनिश्चित करेंगे. सभी बीडीओ को पीएम आवास के निर्माण कार्य में तेजी लाते हुए 30 नवंबर तक निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति का निर्देश दिया गया. वहीं, मनरेगा की योजनाओं यथा भू-समतलीकरण, दीदी बाड़ी, सोक पीट, रेन वॉटर हार्वेस्टिंग, नाडेप, कम्पोजिट पीट में लक्ष्य के अनुरूप कार्य करते हुए योजना को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया. मनरेगा अभियान के दौरान अधिक से अधिक मानव दिवस सृजन किए जाने और सभी रिजेक्टेड ट्रांजेक्शन को यथाशीघ्र अधतन करने का निर्देश दिया गया.
उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश किया कि प्रखंड स्तर के सभी पदाधिकारी और कर्मचारी प्रखंड मुख्यालय में आवासन सुनिश्चित करेंगे, जिसका वरीय पदाधिकारी द्वारा औचक निरीक्षण में जांच किया जाएगा.
उपायुक्त द्वारा स्वच्छ भारत मिशन (ग्रा.) अन्तर्गत प्रखंडवार BLS, LOB और NOLB (No one left behind) के लंबित उपयोगिता प्रमाण पत्र और NOLB अन्तर्गत शौचालय निर्माण कार्यों से संबंधित समीक्षा की गयी. उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को शौचालय निर्माण कार्य का भौतिक सत्यापन कराते हुए लंबित उपयोगिता प्रमाण पत्र दिनांक 30.11.2020 तक समर्पित करने के निर्देश दिए.