झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

पद सम्मान नहीं बल्कि जिम्मेदारियां निभाने के लिए दायित्व दी गई है : सुदेश महतो

पद सम्मान नहीं बल्कि जिम्मेदारियां निभाने के लिए दायित्व दी गई है : सुदेश महतो

जमशेदपुर- आज  पार्टी पूर्वी सिंहभूम जिला समिति की बैठक काली मंदिर स्थित सामुदायिक भवन में हुई बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह ने पार्टी के सभी पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए संगठन की मजबूती और वर्तमान सरकार के हालात पर चर्चा करते हुए चुनावी समर में उतरने का संकल्प लेकर आगे बढ़ने की सलाह दिया
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पार्टी सुप्रीमो सह आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने बताया की जिले के सभी पदाधिकारी पद लेकर बैठ गए हैं  और उन्हें अपने जिम्मेदारियों का ज्ञान नहीं है वैसे पदाधिकारियों को अपने दायित्व का बोध कराना होगा और केंद्रीय नेतृत्व द्वारा पुनः उन्हें प्रखंड पदाधिकारी बनाया गया उन सभी पदाधिकारियों का अभिनंदन करते हुए दिए गए तय समय तक संगठन को मजबूत करना होगा पार्टी से जुड़े सभी कार्यकर्ताओं को संगठन में कार्य करना होगा तभी आपका सपना आपका संकल्प पूरा होगा , क्योंकि वर्तमान सरकार अपने वायदे से मुकर गई है खासकर उनके हाथ भ्रष्टाचार में संलिप्त है और दिनों दिन भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे हैं शिक्षा हो या स्वास्थ्य, छात्र-युवा हो या महिला सभी मामले में सरकार की रवैया भ्रष्टाचार की गोद में समाहित है ।
केंद्रीय प्रधान महासचिव रामचंद्र सहिस ने कहा की पार्टी में पिलर मेंबर संगठन की रीढ़ है और उसको मजबूत करने के लिए केंद्रीय पदाधिकारी से लेकर जिला के पदाधिकारी सभी को गांव में प्रवास करना होगा और संगठन की मजबूती को ध्यान में रखते हुए पार्टी को आगे बढ़ाना है इसलिए हम सभी को निरंतर संघर्ष करने की आवश्यकता है हम सभी को पुराने आजसू के इतिहास को याद करके और उस संघर्ष को याद करके आगे बढ़ना होगा तभी इस राज्य के सर्वांगीण विकास की परिकल्पना को साकार कर सकेंगे ।
कार्यक्रम में उपस्थित केंद्रीय प्रवक्ता डाक्टर देव शरण भगत ने कहा की सामाजिक दायित्व को पूरा करने के लिए राजनीतिक दायित्व और जवाबदेही निभाना होगा तभी इस राज्य का भला हो सकता है अन्यथा इस राज्य में भ्रष्टाचार शिष्टाचार बन चुका है सरकार के मंत्री विधायक सबके सब इस राज्य का चीर हरण कर रहे हैं सत्ता में बैठकर व्यवस्था के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं राज्य में अराजकता का माहौल है लेकिन हम सभी को अपने संगठन के बदौलत उस ऊंचाई को छूना है जिसका संकल्प आप सभी ने हम सभी के साथ मिलकर लिया है और यह तभी संभव होगा जब सभी एक साथ एक जुट होकर मेहनत करेंगे ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से रामचंद्र सहिस, देवशरण भगत, हरिलाल महतो, चंद्रगुप्त सिंह, डोमन टुडू, रविशंकर मौर्या, दीपक अग्रवाल, प्रणव मजूमदार, नंदू पटेल, अमोल महतो, मनीष पांडे, फणि भुषण महतो, बुद्धेश्वर मुर्मू, बुल्लू रानी सिंह सरदार, संजय मलाकार, प्रकाश विश्वकर्मा, मंगल टुडू, अप्पू तिवारी, हेमंत पाठक, कुंदन सिंह अरूप मल्लिक बिमल मौर्या, राजेश चौधरी, अजय सिंह बब्बू, कमलेश दुबे, सचिन महतो, माकुड महतो, सोमू भौमिक सचिन प्रसाद, निरंजन महतो, माणिक महतो, देवाशीष चौधरी, हैरी एंथोनी उमाशंकर सिंह , सोनू सिंह, मनोज मुखी, राहुल प्रसाद, अभय सिंह , तनवीर उर्फ राजू, प्रवीन प्रसाद, श्रवण सिंह सरदार, संतोष सिंह , धीरज प्रसाद, संजय करुआ, साहेब बगती, कुंदन सिंह, आकाश सिन्हा, संगीता कुमारी, बबिता सिंह, सावित्री देवी, आशीष नमाता , अजय उपाध्याय, राजेश महतो, सनातन कुमार, समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे ।