झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

पार्वतीपुर में सिद्धू-कान्हू क्लब के द्वारा दशरथ हांसदा की स्मृति में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी एक दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया

आज पार्वतीपुर में सिद्धू-कान्हू क्लब के द्वारा दशरथ हांसदा की स्मृति में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी एक दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि झारखंड प्रदेश कांग्रेस कोल्हान के प्रवक्ता राकेश तिवारी ने टूर्नामेंट का उदघाटन किया एवं उपस्थित क्लब के सदस्यों एवं प्रतिभागी टीम के खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्थानीय नौजवानों को क्लब द्वारा इस तरह के टूर्नामेंट का आयोजन कर खेल के प्रति रुचि जागृत करने एवं राज्य स्तर और देश स्तर पर स्थानीय नौजवानों को फुटबॉल प्रतियोगिता खेलने के लिए प्रेरित एवं प्रोत्साहन का मार्ग यह क्लब प्रशस्त करती है उन्होंने सिद्धू-कान्हू की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किए एवं इस क्लब के पूर्व सदस्य दशरथ हांसदा को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की उन्होंने कहा कि क्लब के विकास के लिए एवं स्थानीय खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार से भी मदद उपलब्ध कराएंगे आज के इस टूर्नामेंट में सोलह टीमों ने भाग लिया टूर्नामेंट का आयोजन सिद्धू-कान्हू क्लब के अध्यक्ष बलकु मार्डी सचिव किशन मार्डी लच्छू मार्डी एवं अन्य सदस्यों ने किया इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में बैंक यूनियन के झारखंड के महासचिव हीरा अरकाने आनंद चौधरी समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे