झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर ग्यारह फरवरी  को भाजमो आयोजित करेगी कार्यशाला

पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर ग्यारह फरवरी  को भाजमो आयोजित करेगी कार्यशाला  विधायक सरयू राय रहेंगे उपस्थित.

जमशेदपुर – भाजमो जमशेदपुर महानगर के द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि ग्यारह फरवरी को  अपराह्न तीन बजे से बारीडीह स्थित जिला सह विधानसभा कार्यालय में मनाई जाएगी. इस अवसर पर कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा. जिसमें मुख्य रूप से विधायक सरयू राय उपस्थित होकर कार्यकर्ताओं का मार्ग दर्शन करेंगे. इस आशय की जानकारी भाजमो के जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव ने जिला कार्यालय में आयोजित एक बैठक के बाद दी. श्री श्रीवास्तव ने कहा की जनसंघ के संस्थापक प्रखर हिंदूवादी नेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने अंतोदय और एकात्म मानववाद का मंत्र दिया था. उनका लक्ष्य देश की एकता और अखंडता को सुरक्षित रखते हुए समाज के अंतिम व्यक्ति को मुख्य धारा में जोड़कर कार्य करने का था. आज उनके बताए मार्ग पर चलने और उनके विचारों को अपने जीवन में आत्मसात करने की आवश्यकता है. इसी के तहत उनकी पुण्यतिथि पर एक कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें सभी प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे. इस दौरान भाजमो जिला महामंत्री कुलविंदर सिंह पन्नू, जिला उपाध्यक्ष चंद्रशेखर राव, भास्कर मुखी, जिला मंत्री विकास गुप्ता, राजेश कुमार, कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र प्रसाद , भारतीय जनतंत्र युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष अमित शर्मा उपस्थित थे.