झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

प.बंगाल में हिंसा पर चढृा झारखंड का सियासी पारा बीजेपी नेता दे रहे धरना

प.बंगाल में हिंसा पर चढृा झारखंड का सियासी पारा बीजेपी नेता दे रहे धरना

विधानसभा चुनाव में जीत के बाद पश्चिम बंगाल में टीएमसी कार्यकर्ताओं की हिंसा पर झारखंड में सियासी पारा गर्म हो गया है, बीजेपी नेता कुणाल षाडंगी ने हिंसा के लिए टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी को जिम्मेवार ठहराया और इसे लोकतंत्र का काला अध्याय बताते हुए ममता को जनादेश का सम्मान करने की नसीहत दी
जमशेदपुर, लोहरदगा, पश्चिम बंगाल में चुनावी नतीजों के बाद हिंसा पर झारखंड में सियासत शुरू हो गई है. हिंसा के विरोध में अपने आवासीय कार्यालय में धरने पर बैठे बीजेपी नेता कुणाल षाडंगी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने हिंसा की निंदा की और इन घटनाओं को लोकतंत्र का काला अध्याय बताया.
जमशेदपुर के साथ लोहरदगा में भी प.बंगाल हिंसा के खिलाफ बीजेपी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया है. बीजेपी कार्यालय में तख्ती लेकर बैठे कार्यकर्ताओं ने पूरी घटना पर कांग्रेस की चुप्पी पर भी निशान साधा है,.प्रदर्शन के दौरान बीजेपी जिला अध्यक्ष मनीर उरांव ने प.बंगाल में राष्ट्रपति शासन की मांग की है.