झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

ऑटो चालकों से जबरन वसूली के संबंध में एवं टोकन काटने वाला स्टाफ द्वारा ऑटो चालक मालिकों को गाली गलौज एवं जबरन पैसा लेने के संबंध में पंडरा ओ़्पी़ थाना में एक लिखित शिकायत दी गई

रांची – आज झारखंड प्रदेश सीएनजी ऑटो चालक महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश सोनी ने बताया है कि झारखंड प्रदेश सीएनजी ऑटो चालक महासंघ के कार्यकारी सदस्य
भोला सिंह एवं लगभग 15 ऑटो चालक मालिक के द्वारा आईटीआई बस स्टैंड के बाहर रोड में ऑटो चालकों से जबरन वसूली के संबंध में एवं टोकन काटने वाला स्टाफ द्वारा ऑटो चालक मालिकों को गाली गलौज एवं जबरन पैसा लेने के संबंध में पंडरा ओ़्पी़ थाना में एक लिखित शिकायत दी गई है की ऑटो चालकों मालिकों से आईटीआई बस स्टैंड के बाहर में ऑटो चालकों से जबरन वसूली की जा रही है उस वसूली को तत्काल बंद कराया जाए अगर तत्काल गंभीरता पूर्वक ठेकेदार द्वारा विचार विमर्श नहीं किया गया तो मजबूर होकर झारखंड प्रदेश सीएनजी ऑटो चालक महासंघ अपने स्तर से कानूनी कार्रवाई एवं उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे जिसकी सारी जिम्मेदारी जिला प्रशासन एवं स्थानीय थाना की होगी उक्त जानकारी गुड्डू श्रीवास्तव महासचिव झारखंड प्रदेश सीएनजी ऑटो चालक महासंघ रांची झारखंड ने दी है