झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

ओलंपियन निक्की और सलीमा को सम्मान लेकिन मंच पर नहीं मिला स्थान, खूब हो रही है चर्चा

ओलंपियन निक्की और सलीमा को सम्मान लेकिन मंच पर नहीं मिला स्थान, खूब हो रही है चर्चा

टोक्यो ओलंपिक दौरे से लौटी झारखंड की दोनों बेटियां सलीमा टेटे और निक्की प्रधान के सम्मान के लिए शुक्रवार को विधानसभा परिसर में कार्यक्रम आयोजित किया गया. लेकिन दोनों को मंच पर जगह नहीं मिली. वहीं, पिछले दिनों प्रोजेक्ट भवन में आयोजित कार्यक्रम में सीएम ने दोनों बेटियों को मंच पर जगह दी. खिलाड़ियों के सम्मान के तरीके में अंतर की खूब चर्चा हो रही है.

रांची: भारतीय खेल के इतिहास में शायद ऐसा पहली बार हो रहा है कि पदक से चूकने के बाद भी महिला हॉकी टीम की खिलाड़ियों के स्वागत के लिए कार्यक्रम पर कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं. इसकी वजह भी है.
ओलंपिक के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब भारतीय महिला हॉकी टीम ओलंपिक के सेमीफाइनल में पहुंची. इस टीम में झारखंड की दो बेटियां निक्की प्रधान और सलीमा टेटे भी शामिल थी. टोक्यो ओलंपिक दौरे से 11 सितंबर को रांची लौटने के बाद से दोनों बेटियों के सम्मान में जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं. 11 सितंबर को प्रोजेक्ट भवन में मुख्यमंत्री ने दोनों खिलाड़ियों को सम्मानित किया था. फिर 13 सितंबर को विधानसभा परिसर में स्पीकर डॉक्टर रबींद्र नाथ महतो ने सम्मानित किया.
निक्की प्रधान और सलीम टेटे जब लौटीं तो प्रोजेक्ट भवन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड की दोनों बेटियों को अपने साथ मंच पर जगह दी. उन्होंने अपने हाथों से 50-50 लाख का चेक दिया. मुख्यमंत्री ने राज्य में खेल इंफ्रास्ट्रक्चर को दुरुस्त करने का भरोसा दिलाया. झारखंड की दोनों बेटियों को आशीर्वाद दिया.

दूसरी तरफ विधानसभा परिसर में सलीमा और निक्की के लिए आयोजित कार्यक्रम के दौरान दोनों खिलाड़ियों को मंच पर जगह नहीं मिली. मंच के पीछे दोनों खिलाड़ियों की तस्वीर जरूर लगी थी लेकिन बैठने के लिए मंच के नीचे जगह दी गई. मंच पर विराजमान अतिथियों ने खेल और खिलाड़ियों के सम्मान में खूब कसीदे गढ़े. एक बार मोमेंटो देने के लिए दोनों खिलाड़ियों को मंच पर बुलाया गया. फिर दोनों खिलाड़ी नीचे आकर बैठ गई. थोड़ी देर बाद फिर दोनों को मंच पर बुलाकर ग्रुप फोटो लिया गया.
कार्यक्रम संपन्न होने पर स्पीकर अपने कक्ष के लिए रवाना हो गये. उनके साथ अतिथिगण भी चले गए. इसके बाद विधानसभा के कर्मियों में सलीमा और निक्की के साथ तस्वीरें लेने की होड़ मच गई. इस दौरान कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ती रही. सबसे अच्छी बात यह लगी कि झारखंड की दोनों बेटियों ने किसी को मायूस नहीं किया. संघर्ष के साथ मेकअप कर निखरी दोनों खिलाड़ियों ने सबके साथ तस्वीरें खिंचवाई. दोनों खिलाड़ियों के चेहरे पर मुस्कान और आंखों में चमक थी. दोनों ने कहा कि अब नजर पेरिस ओलंपिक पर है
टोक्यो ओलंपिक में भारतीय महिला हॉकी टीम की हिस्सा झारखंड की बेटी सलीमा टेटे ने शानदार प्रदर्शन किया है. पीएम मोदी ने भी उनकी जमकर तारीफ की. कास्य पदक से चूकने के बाद पीएम मोदी ने टीम के सदस्यों से बात की और हौसला बढ़ाया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा की सलीमा टेटे तो बहुत कमाल कर दी. भारतीय टीम में झारखंड की एक और बेटी निक्की प्रधान भी शामिल हैं.
टोक्यो ओलंपिक में भारतीय महिला हॉकी टीम के प्रदर्शन की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सराहना की. पीएम ने शुक्रवार कहा, भले ही वह पदक से चूकी हों, लेकिन महिला हॉकी टीम ने नए भारत की भावना को दर्शाती है. जहां हम अपना सर्वश्रेष्ठ देते हैं और नए मोर्चे बनाते हैं.