झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

ऑक्सीजन सप्लाई के लिए 21दिनों में 1400घंटे उडे सेना के विमान

*ऑक्सीजन सप्लाई के लिए 21दिनों में 1400घंटे उडे सेना के विमान*

कोरोना महामारी के बुरी तरह जूझ रहे देश को सेना हर संभव मदद कर रहे है। कोरोना के खिलाफ जंग में भारतीय वायुसेना ने सबसे अहम भूमिका निभाई है। एयरफोर्स ने ना सिर्फ देश के अंदर बल्कि विदेशों से भी ऑक्सीजन टैंकर और चिकित्सीय सामान को पहुंचाया है। देश में ऑक्सीजन संकट को दूर करने के लिए एयरफोर्स ने विदेशों और देश में 732 उड़ानें भरी हैं।*

*वैक्सीनेशन सेंटर पर वैक्सीन लेने पहुंचे व्यक्ति को अपराधियों ने गोली मार दी है। यह घटना देवघर जिले के सारठ थाना क्षेत्र के कुकराहा पंचायत भवन में बुधवार को हुई। जहां बाइक सवार अपराधियों ने विमल नाम के व्यक्ति को गोली मारकर घायल कर दिया। इसके बाद अपराधी फायरिंग करते हुए भाग निकले। गोली से घायल विमल को सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।*

*जमशेदपुर : अब निजी अस्पतालों में कोरोना की वैक्सीन नहीं मिलेगी। पहले 250 रुपये देकर कोई भी लोग ले सकता था लेकिन अब इसे बंद कर दिया गया है। वहीं, टाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच), टाटा मोटर्स अस्पताल और टिनप्लेट अस्पताल को भी सरकारी टीकाकरण केंद्र के रूप में विकसित किया गया है, जहां पर लोगों को मुफ्त में वैक्सीन दिया जा रहा है।लगातार बढ़ाई जा रही वैक्सीन सेंटर की संख्या
सिविल सर्जन डॉ. ए के लाल ने बताया कि सरकारी वैक्सीन सेंटरों की संख्या लगातार बढ़ाई जा रही है। ताकि लोगों को वैक्सीन लेने में किसी तरह की परेशानी नहीं हो। सिविल सर्जन ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि लोग निर्धारित समय पर ही वैक्सीन लेने आए। समय से पूर्व नहीं आए। गुरुवार को शहर के 22 सेंटरों पर वैक्सीन दी जाएगी। 13 सेंटरों पर सिर्फ दूसरी डोज दी जाएगी। वहीं, नौ सेंटरों पर पहली और दूसरी दोनों डोज दी जाएगी।
इन जगहों पर मिलेगी कोविशील्ड की दूसरी डोज
शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामजनम नगर, कदमा
सामुदायिक केंद्र, धतकीडीह
सेवा सदन, सोनारी
शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बिरसानगर जोन नंबर पांच
सामुदायिक केंद्र, नामदा बस्ती
शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, लक्ष्मी नगर
सामुदायिक केंद्र, बारीडीह
सामुदायिक केंद्र,भालुबासा
गांधी स्कूल, एमएनएसी के मानगो
राजस्थान भवन, डिमना रोड मानगो
– एमजीएम अस्पताल
– एमजीएम कॉलेज
टेल्को अस्पताल टेल्को
इन जगहों पर लगेगी को-वैक्सीन की पहली व दूसरी डोज
रवींद्र भवन बिष्टुपुर
एलआइसी बिल्डिंग, बिष्टुपुर
राजेंद्र विद्यालय, साकची
संत मेरिज स्कूल, बिष्टुपुर
रेड क्रॉस भवन, साकची
सामुदायिक भवन, न्यू फार्म एरिया, कदमा
नागरिक संघ, नर्स क्वार्टर, सोनारी
टीएमएच हॉस्पिटल
टिनप्लेट अस्पताल

*जमशेदपुर – झारखंड बिजली वितरण निगम ने बिजली उपभोक्ताओं द्वारा बिजली बिल नहीं जमा करने के कारण राजस्व में बेहद कमी होने को गंभीरता से लिया। इसके लिए बिजली विभाग ने कोरोना के मद्देनजर घर से कार्यालय तक नहीं आने वाले उपभोक्ताओं के लिए JBVNLeZy-Bill नामक मोबाईल एप जारी किया है। उपभोक्ता अपने मोबाईल एप के माध्यम से बिजली बिल जमा कर सकते हैं।
जमशेदपुर विद्युत महाप्रबंधक प्रतोष कुमार कहते हैं कि लॉकडाउन होने के कारण उपभोक्ता मई माह में बिजली बिल का भुगतान नहीं कर पा रहे हैं। इसके कारण प्रत्येक माह जमा होने वाले राजस्व में कमी देखी जा रही है। जीएम ने बताया कि उपभोक्ताओं को परेशानी नहीं हो इसके लिए उन्हें घर बैठे मोबाईल एप के माध्यम से सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है ताकि उपभोक्ता अपने मोबाईल के माध्यम से बिजली बिल का भुगतान कर दें। उन्होंने बताया कि 13 मई तक आधा से अधिक राजस्व प्राप्त हो जाता था, लेकिन जमशेदपुर और मानगो डिवीजन में कुल जमा होने वाले राशि लगभग 19 करोड़ रुपये में से अब तक मात्र 2.5 करोड़ रुपये बिजली बिल उपभोक्ताओं ने जमा किया है।
जमशेदपुर शहर को बांटा गया है दो डिवीजन में
जमशेदपुर और मानगो डिवीजन – कुल 175000 उपभोक्ता
हर माह बिल जमा करने वाले उपभोक्ता – 115000 उपभोक्ता
अप्रैल माह तक सामान्य -19 करोड़ बिजली बिल हुआ जमा
मई में अब तक -मात्र 2,5000000 रुपये हुए जमा
जमशेदपुर विद्युत डिवीजन की स्थिति
जमशेदपुर डिवीजन में कुल  – 90000 उपभोक्ता
हर माह जमा करने वाले  – 60000 उपभोक्ता
हर माह जमा होने वाला राशि -लगभग 11,0000000 करोड़
मई माह में जमा होने वाले राशि – 1,3000000 रुपये
मानगो विद्युत डिवीजन की स्थिति
मानगो डिवीजन में कुल  – 85000 उपभोक्ता
हर माह जमा करने वाले  – 55000 उपभोक्ता
हर माह जमा होने वाला राशि – लगभग 8,0000000 करोड़
मई माह में जमा होने वाली राशि – 1,2000000 र…..

*रियलटी चेक:लूट रहे एंबुलेंस, 25 किमी जाने का 6 से 10 हजार रु. तक वसूली*

जमशेदपुर-इलाज के लिए परेशान हैं परिवार, इधर कमाई में जुटे हैं स्वास्थ्य सेवा से जुड़े कुछ लोग कोरोना काल में एंबुलेंस चालकों की भी मनमानी कोरोना के इस दौर में जहां लोग स्वास्थ्य सेवा के लिए संघर्ष कर रहे हैं, वहीं निजी अस्पताल इलाज के नाम पर मोटी रकम वसूल रहे हैं। इस कड़ी में एंबुलेंस संचालक भी कहीं पीछे नहीं हैं। कोरोना संक्रमित को घर से अस्पताल पहुंचाने के लिए मुंहमांगी कीमत मांगी जा रही है। कोरोना मरीज के लिए एक ही दूरी के लिए एंबुलेंस संचालक चार हजार रुपए से लेकर दस हजार रुपए तक मांग रहे हैं।
सवाल करने पर संचालक कोरोना मरीज को ले जाने में रिस्क का हवाला देते हैं। पीपीई किट और एंबुलेंस सैनेटाइजेशन के बहाने ज्यादा रकम वसूल रहे हैं। झारखण्ड वाणी संवाददाता की टीम ने एंबुलेंस संचालकों से जमशेदपुर से करीब पच्चीस किलोमीटर दूर जादूगोड़ा यूसील अस्पताल कोरोना मरीज को पहुंचाने के लिए पड़ताल की। इसमें एंबुलेंस संचालकों द्वारा मुंहमांगी कीमत मांगी गई। कहीं कोई निर्धारित किराया चार्ट नहीं मिला।
बिना ऑक्सीजन जादूगोड़ा जाने के लिए 9000 मांगे
केस-1- एंबुलेंस संचालक ने कोरोना संक्रमित को ऑक्सीजन देने के लिए एक हजार रुपए अतिरिक्त मांगे
कदमा रामजनमनगर में कोरोना संक्रमित है। उसे जादूगोड़ा यूसील अस्पताल पहुंचाना है। कितना लगेगा?
एंबुलेंस संचालक- पेशेंट ऑक्सीजन पर है तो ऑक्सीजन का व्यवस्था करनी होगी। पहुंचाने का दस हजार रुपए लगेगा।
दस हजार बहुत ज्यादा है कुछ कम होगा क्या?
एंबुलेंस संचालक- ऑक्सीजन नहीं लगाना पड़ेगा तो नौ हजार रुपए लगेंगे। इससे कम नहीं होगा।
दूसरे एंबुलेंस वाले तो कम में ही ले जाने को तैयार हैं?
एंबुलेंस संचालक-

*झारखंड में आज से 18+ वैक्सीनेशन शुरू, 496 केंद्रों पर मिलेगा टीका*

*जिला, केंद्र, कुल अप्वाइटमेंट*

पूर्वी सिंहभूम 13 3,674

पश्चिमी सिंहभूम 09 276

देवघर 18 1,228

धनबाद 34 4,930

दुमका 12 1,481

गढ़वा 35 64

गिरिडीह 18 1,225

गोड्डा 11 852

गुमला 11 900

हजारीबाग 14 719

जामताड़ा 09 1082

खूंटी 04 110

कोडरमा 07 350

लातेहार 09 179

लोहरदगा 06 434

पाकुड़ 11 107

पलामू 14 890

रामगढ़ 11 2,052

रांची 10 999

साहिबगंज 03 38

सरायकेला खरसावां 21, 1,050
सिमडेगा 161 360

*सेंसेक्स में तेजी, 170 अंक बढ़कर खुला*

*आज शुक्रवार को शेयर बाजार तेजी के साथ खुला। आज बीएसई का सेंसेक्स करीब 169.59 अंक की तेजी के साथ 48860.39 अंक के स्तर पर खुला। वहीं एनएसई का निफ्टी 39.10 अंक की तेजी के साथ 14735.60 अंक के स्तर पर खुला। आज बीएसई में शुरुआत में कुल 1,269 कंपनियों में ट्रेडिंग शुरू हुई, इसमें से करीब 947 शेयर तेजी के साथ और 237 गिरावट के साथ खुलीं। वहीं 85 कंपनियों के शेयर के दाम बिना घटे या बढ़े खुले।*

*निफ्टी के टॉप गेनर*

यूपीएल का शेयर करीब 32 रुपये की तेजी के साथ 723.70 रुपये के स्तर पर खुला।

एशियन पेंट्स का शेयर करीब 100 रुपये की तेजी के साथ 2,655.85 रुपये के स्तर पर खुला।

टाइटन कंपनी का शेयर करीब 18 रुपये की तेजी के साथ 1,472.55 रुपये के स्तर पर खुला।

एसबीआई का शेयर करीब 4 रुपये की तेजी के साथ 372.10 रुपये के स्तर पर खुला।

आईटीसी का शेयर करीब 2 रुपये की तेजी के साथ 205.25 रुपये के स्तर पर खुला।

*निफ्टी के टॉप लूजर*

विप्रो का शेयर करीब 6 रुपये की गिरावट के साथ 501.15 रुपये के स्तर पर खुला।

टीसीएस का शेयर करीब 33 रुपये की गिरावट के साथ 3,054.20 रुपये के स्तर पर खुला।

महिन्द्रा एंड महिन्द्रा का शेयर करीब 7 रुपये की गिरावट के साथ 752.90 रुपये के स्तर पर खुला।

एचसीएल टेक का शेयर करीब 5 रुपये की गिरावट के साथ 900.70 रुपये के स्तर पर खुला।

टेक महिन्द्रा का शेयर करीब 8 रुपये की गिरावट के साथ 954.65 रुपये के स्तर पर खुला।

*शेयर बाजार में उल्टी चाल, सेंसेक्स बढ़ा, तो निप्टी में गिरावट*

*आज शुक्रवार को शेयर बाजार में मिलाजुला रुख रहा। आज जहां सेंसेक्स करीब 41.75 अंक की तेजी के साथ 48732.55 अंक के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 18.70 अंक की गिरावट के साथ 14677.80 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसके अलावा आज बीएसई में कुल 3,240 कंपिनयों में ट्रेडिंग हुई, इसमें से करीब 1,415 शेयर तेजी के साथ और 1,678 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। वहीं 147 कंपनियों के शेयर के दाम में कोई अंतर नहीं आया। वहीं आज शाम को डॉलर के खिलाफ रुपया 13 पैसे की मजबूती की के साथ 73.28 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।*

*निफ्टी के टॉप*

गेनर एशियन पेंट्स का शेयर करीब 218 रुपये की तेजी के साथ 2,774.50 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

यूपीएल का शेयर करीब 52 रुपये की तेजी के साथ 743.30 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

आईटीसी का शेयर करीब 9 रुपये की तेजी के साथ 212.25 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

नेस्ले का शेयर करीब 506 रुपये की तेजी के साथ 17,224.15 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

लार्सन का शेयर करीब 30 रुपये की तेजी के साथ 1,415.50 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

*निफ्टी के टॉप लूजर*

कोल इंडिया का शेयर करीब 7 रुपये की गिरावट के साथ 146.80 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

टाटा मोटर्स का शेयर करीब 14 रुपये की गिरावट के साथ 312.25 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

हिन्डाल्को का शेयर करीब 16 रुपये की गिरावट के साथ 382.80 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

टाटा स्टील का शेयर करीब 47 रुपये की गिरावट के साथ 1,132.10 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

ग्रेसिम का शेयर करीब 45 रुपये की गिरावट के साथ 1,367.00 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।