झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

न्युवोको सीमेंट प्लांट के सेफ्टी मैनेजर ने की आत्महत्या,जांच पड़ताल में जुटी पुलिस

न्युवोको सीमेंट प्लांट के सेफ्टी मैनेजर ने की आत्महत्या,जांच पड़ताल में जुटी पुलिस

जमशेदपुर के बिरसानगर में रहने वाले एक युवक ने आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है.
जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिले के बिरसानगर थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक ने अपने फ्लैट में आत्महत्या कर ली. युवक न्यूवोको सीमेंट प्लांट का सेफ्टी मैनेजर था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, और मामले की जांच कर रही है.
युवक की पहचान अभिषेक पाल के रूप में हुई है. युवक बिरसानगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बारीडीह के त्रिवेणी अपार्टमेंट फ्लैट नंबर 404 में रहता था. मृतक मूल रूप से पश्चिम प. बंगाल के सिंगूर का रहने वाला था. बताया जा रहा है कि अभिषेक पांच मई को काम पर नहीं गया था. कंपनी के अधिकारियों ने उसके फोन पर काफी फोन किया पर फोन स्विच ऑफ था. जब सहकर्मी उसके फ्लैट में पहुंचे तो फ्लैट का दरवाजा अंदर से बंद पाया. फ्लैट का दरवाजा खटखटाने पर थोड़ी देर बाद दरवाजा खुल गया. जब सहकर्मी अंदर गए तो पाया कि अभिषेक ने गमछे के सहारे पंखे से फांसी लगा ली है.
घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई. पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है. बिरसानगर थाना प्रभारी तरुण कुमार ने बताया कि अभिषेक फ्लैट में अकेला ही रहता था. वह इकलौता था, और उसके परिजनों को सूचना दे दी गई है. उसके दोस्तों और फ्लैट वालों से पूछताछ की जा रही है.