झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

नवाचार रिसर्च इन्क्यूबेशन एंड इनोवेशन काउंसिल द्वारा आयोजित होने वाले देश के सबसे बड़े यंग इन्नोवेटर्स पहल, नविष्कार के दुसरे संस्करण का शुभारंभ

जमशेदपुर- आज नवाचार रिसर्च इन्क्यूबेशन एंड इनोवेशन काउंसिल द्वारा आयोजित होने वाले देश के सबसे बड़े यंग इन्नोवेटर्स पहल, नविष्कार के दुसरे संस्करण का शुभारंभ जमशेदपुर के चैम्बर भवन के सभागार में शार्क टैंक भारत के तृतीय संस्करण के सबसे चर्चित स्टार्ट-अप बिहार के रोडबेज़ के संस्थापक दिलखुश कुमार , सह संस्थापक सिद्धार्थ शंकर झा, खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग, भारत सरकार के सदस्य मनोज कुमार सिंह, शहर के जाने माने सी. ए. पवन पेरीवाल एवं नवाचार के संस्थापक अमर नाथ सिंह ने संयुक्त रूप से किया| नविष्कार 2023 की सफलता के बाद स्टार्ट-अप्स लगातार इसके अगले आयोजन के इंतज़ार में थे| इस बार का आयोजन पूर्व की अपेक्षा कई गुना बड़ा होने जा रहा है| इस बार देश के 200 शहर से लगभग 50,000 यंग इन्नोवेटर्स तक पहुँचने की योजना है| 6 जोन में 7 दिनों का फिजिकल बूट कैंप एवं ग्रैंड फिनाले जमशेदपुर में आयोजित होगा| इस बार के कार्यक्रम के लिए देश के 50 इन्क्यूबेशन सेंटर के साथ पार्टनरशिप करने का काम भी चल रहा है इसी क्रम में देश की बड़ी इन्क्यूबेशन सेंटर स्टार्ट-अप चौपाल जिसका मुख्यालय जयपुर में स्थित है, के साथ पार्टनरशिप हो गया है| झारखण्ड के स्टार्ट-अप इको-सिस्टम के लिए ये कार्यक्रम बहुत उपयोगी साबित हो सकता है
कार्यक्रम में मनोज कुमार सिंह ने बताया की सरकारी व्यवस्था जितनी जटिल है उतनी ही लोगो की मानसिकता भी उद्यमिता को लेकर समाज का एक बड़ा हिस्सा आज भी तैयार नहीं है जिसके कारण हमारे शहर और राज्य में उद्यमियों की संख्या में भारी कमी है| लोगो को अपनी सोच को और बड़ा करना होगा और उद्यमिता को भी एक रोज़गार के अवसर की तरह देखना होगा|
श्री दिलखुश ने तो अपने बातों से सच में सबका दिल खुश कर दिया| एक ड्राईवर से कैरीयर की शुरुआत कर आज रोडबेज़ जैसे एक बिहार की सबसे बड़ी टैक्सी कंपनी के मालिक बनने की यात्रा ही आज के युवाओं को स्टार्ट-अप के लिए प्रेरित करने के लिए काफी है| उन्होंने कहा की रिस्क तो जीवन के हर क्षेत्र में है तो फिर स्टार्ट-अप करने का रिस्क को समाज में इतना बड़ा क्यों दिखाया जा रहा है रिस्क के साथ तो इश्क करना ही होगा उन्होंने कहा की अरबपति बनने के लिए अरबपति वाली सोच रखनी होगी और अरबपति वाली सोच के लिए अरबपतियों के साथ रहना होगा उन्होंने कई स्टार्ट-अप्स के सवालों का जवाब भी बड़े सरल शब्दों में दिया| अंत में उन्होंने नवाचार के इस प्रयास की काफी सराहना की और कहा की अब बिहार और झारखण्ड में स्टार्ट-अप्स करने की संभावना बढ़ गयी है और इन्वेस्टर का विश्वाश भी बढ़ रहा है जल्द ही यहाँ से भी बड़ी कंपनियां देश और दुनिया में अपना परचम लहरायेंगी
कार्यक्रम के अंत में नवाचार के संस्थापक अमर नाथ सिंह ने नविष्कार 2024 के पूरे कार्यक्रम की जानकारी दी। 6 अप्रैल से आवेदन आविष्कार के वेबसाईट पर आरंभ हो जाएगा एवं 20 मई को आवेदन लेना बंद कर दिया जाएगा। 21 मई से 31 तक आए हुए आवेदन को एक्सपर्ट द्वारा जांच के चुने हुए स्टार्ट-अप की सूची 1 जून को जोन के अनुसार वेबसाइट पर प्रकाशित किया जाएगा। 10 जून से जोन के स्टार्टअप का 7 दिनों का बूट कैंप आयोजित किया जाएगा जहां आठवें दिन जोनल राउंड आयोजित किया जाएगा। जोनल राउंड में जीते हुए प्रतिभागियों को 28 एवं 29 जुलाई के ग्रैंड फिनाले में जमशेदपुर बुलाया जाएगा। जहां देश के जाने माने स्टार्ट अप के लोग उन प्रतिभागियों को जज करेंगे।
इसके साथ ही अमर ने आये हुए सभी स्टार्ट-अप्स एवं अतिथियों का धन्यवाद् ज्ञापन कर कार्यक्रम को समाप्त किया|
कार्यक्रम में अतिथियों के अलावा नवाचार के सदस्य अनंत सिंह, अंकित कुमार, जाक्सो जेम्स, प्रियान्षा, अभिजीत, यंग इंडियन की ओर से अक्षय अग्रवाल, सागर चन्ना और शहर के कुछ स्टार्ट-उप उपस्थित थे|