झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

नमाज की छुट्टी नहीं देने से मंत्री के करीबी ने शिक्षक को पीटा! पुलिस पर शिकायत बदलवाने का आरोप

नमाज की छुट्टी नहीं देने से मंत्री के करीबी ने शिक्षक को पीटा! पुलिस पर शिकायत बदलवाने का आरोप

मुस्लिम समुदाय के बच्चों की संख्या अधिक होने पर स्कूल का नाम बदलने का विवाद थमा भी नहीं था कि नमाज के लिए छुट्टी को लेकर चाईबासा में एक शिक्षक की पिटाई का मामला सामने आया है. शिक्षक का आरोप है कि झारखंड की मंत्री जोबा मांझी के करीबी ने उनकी पिटाई की और पुलिस ने उनकी शिकायत बदलवा दिया.इधर अकबर खान ने आरोपों को साजिश बताया है.
चाईबासा : पश्चिम सिंहभूम जिले के गोईलकेरा थाने में बालक मध्य विद्यालय गोइलकेरा के शिक्षक रमेंद्र दूबे ने झामुमो नेता अकबर खान (मंत्री जोबा मांझी के करीबी) के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. आरोप है कि अकबर खान ने स्कूल में घुसकर बच्चों के सामने उनकी पिटाई की. आरोप है कि बच्चों को नमाज की छुट्टी नहीं देने से वे खफा थे. रमरेंद्र का आरोप है कि उन्होंने पुलिस से शिकायत की तो पुलिस ने तहरीर ली, लेकिन उनकी शिकायत को बदलवा दिया. इधर, अकबर खान ने आरोपों को साजिश बताया है.
पुलिस को दी शिकायत में शिक्षक रमेंद्र दूबे ने कहा है कि बच्चों को नमाज पढ़ने की छुट्टी नहीं देने का आरोप लगाकर झामुमो नेता अकबर खान ने स्कूल में घुसकर बच्चों के सामने उनकी पिटाई की. शिक्षक का कहना है कि इस मामले में जब वह अपनी शिकायत लेकर गोइलकेरा थाने में प्राथमिकी दर्ज करने गए तो उच्च स्तरीय दबाव में थाने ने उनकी वह शिकायत नहीं ली. कई प्रयास करने के चौबीस घंटे बाद शिकायत में नमाज सहित अन्य बातों को हटवा कर रिपोर्ट दर्ज कर दी. प्राथमिकी में शिक्षक रमरेंद्र दुबे ने झामुमो नेता अकबर खान से अपनी जान को खतरा बताते हुए सुरक्षा की गुहार भी लगाई है. शिक्षक का कहना है झामुमो नेता अकबर खान मंत्री जोबा मांझी के करीबी हैं.
शिक्षक रमेंद्र दूबे बालक मध्य विद्यालय गोइलकेरा में शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं. उन्होंने गोईलकेरा थाना को दी लिखित शिकायत में कहा है कि 29 जुलाई शुक्रवार को वे ड्यूटी पर सुबह 9 बजे स्कूल पहुंचे तो झामुमो नेता अकबर खान पहले से स्कूल में मौजूद थे. अकबर खान ने उन्हें बुलाया तो शिक्षक ने बच्चों की उपस्थिति लेकर आने की बात कही. शिक्षक का आरोप है कि इस पर अकबर खान भी उनके पीछे-पीछे चले आए और उनका कॉलर पकड़कर मारने लगे.
शिक्षक ने पूछा कि उसे किस गलती के लिए मारा जा रहा है तो अकबर खान ने कहा कि बच्चों को 11.30 बजे नमाज पढ़ने के लिए छुट्टी क्यों नहीं देते हो. इस पर शिक्षक ने कहा कि उन्होंने कभी भी किसी को नमाज पढ़ने से नहीं रोका है और यह उनके अधिकार में नहीं है. आरोप है कि इस पर अकबर खान ने कहा कि सभी बच्चे कह रहे हैं. शिक्षक के अनुसार अकबर खान ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी. शिक्षक ने पुलिस से गुहार लगाते हुए कहा कि अकबर खान से उनकी और उनके पूरे परिवार की रक्षा की जाए. शिक्षक ने यह भी कहा है कि स्कूली बच्चों के सामने पिटाई से वे काफी लज्जित महसूस कर रहे हैं. उनके मन में कई तरह के नकारात्मक ख्याल आ रहे हैं. इस संबंध में गोईलकेरा थाना प्रभारी सुमन कुमार कंठ से बात करने की कोशिश की गई, लेकिन उनका संपर्क नहीं हो सका.
शिक्षक रमेंद्र दूबे के आरोपों के संबंध में पूछने पर जेएमएम नेता अकबर खान ने आरोपों को बेबुनियाद बताया. जेएमएम नेता अकबर खान ने कहा कि उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया, उन्हें साजिश के तहत फंसाया जा रहा है.