झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

निशि कांत ने अपना पहला एसडीपी दान किया

जमशेदपुर- भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी पूर्वी सिंहभूम द्वारा चलाये जा रहे रक्त जागरुकता अभियान के तहत रक्तदान एवं प्लेटलेट डोनेशन अभियान निरंतर जारी है, इस क्रम में आज पुनः एक पिता अपने पुत्र को प्रोत्साहित करते हुए उनका प्लेटलेट डोनेशन करवाया निशि कांत ओझा अपने पिता की प्रेरणा से एसडीपी डोनेशन करने जमशेदपुर ब्लड सेन्टर में पहुंचे जहां उनके पिता संजीव ओझा, जमशेदपुर ब्लड सेन्टर के प्रभारी संजय चौधरी एवं रेड क्रॉस के एसडीपी डोनेशन प्रभारी प्रभु नाथ सिंह ने उनका हौसला बढाया निशि कांत ने अपना पहला एसडीपी दान किया। इसी क्रम में टाटा स्टील कर्मी एवं यूनियन कमिटी मेम्बर अमन दीप ने दसवीं बार एसडीपी डोनेशन किया, उन्होने 12 नियमित रक्तदान भी किया है, प्रीतिश जैन ने आज आठवीं बार एसडीपी डोनेशन किया, उन्होने 18 नियमित रक्तदान भी किया है, टाटा स्टील कर्मी चंदन दलाल ने तीसरी बार एसडीपी दान किया, उन्होने 17 नियमित रक्तदान भी किया है

जमशेदपुर- भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी पूर्वी सिंहभूम द्वारा चलाये जा रहे रक्तदान जागरुकता अभियान के तहत रक्तदान एवं प्लेटलेट डोनेशन अभियान निरंतर जारी है, इस क्रम में आज पुनः एक पिता अपने पुत्र को प्रोत्साहित करते हुए उनका प्लेटलेट डोनेशन करवाया, निशिकांत ओझा अपने पिता की प्रेरणा से एसडीपी डोनेशन करने जमशेदपुर ब्लड सेन्टर में पहुंचे, जहां उनके पिता संजीव ओझा, जमशेदपुर ब्लड सेन्टर के प्रभारी संजय चौधरी एवं रेड क्रॉस के एसडीपी डोनेशन प्रभारी प्रभु नाथ सिंह ने उनका हौसला बढाया, निशिकांत ने अपना पहला एसडीपी दान किया। इसी क्रम में टाटा स्टील कर्मी एवं यूनियन कमिटी मेम्बर अमनदीप ने 10वीं बार एसडीपी डोनेशन किया, उन्होने 12 नियमित रक्तदान भी किया है, प्रीतिश जैन ने आज 8वीं बार एसडीपी डोनेशन किया, उन्होने 18 नियमित रक्तदान भी किया है, टाटा स्टील कर्मी चंदन दलाल ने तीसरी बार एसडीपी दान किया, उन्होने 17 नियमित रक्तदान भी किया है