झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

नेत्र जांच शिविर का अंतिम दिन समापन

जिला उपायुक्त सह अध्यक्ष जिला अंधापन निवारण समिति सूरज कुमार के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में आयोजित चौथे जिला स्तरीय नेत्र जांच शिविर के अंतिम दिन आज ऑपरेशन कराये नेत्र रोगियों को विदाई दी गयी। इससे पूर्व नेत्र चिकित्सक डॉ. बी. पी. सिंह ने सभी के आंखों की पट्टी खोलकर अंतिम जांच की, जिसके पश्चात उन्हें शिविर में उपस्थित जिला अंधापन निवारण अभियान की नोडल पदाधिकारी स्मिता नागेशिया, रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव विजय कुमार सिंह, राम मनोहर लोहिया नेत्रालय के अध्यक्ष बालमुकुन्द गोयल तथा समाजसेवी राजू सिंह ने चश्मा पहनाया तथा डेढ़ महीने की दवा प्रदान किया। अगला जिला स्तरीय नेत्र जांच शिविर 28 से 30 नवम्बर 2020 को आयोजित किया जायेगा।
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से नेतरहाट में आज भारतीय राष्ट्रीय स्वतंत्रता सेनानी टाना भगत संघ की गुमला जिला समीति के प्रतिनिधियों ने मुलाकात कर मांग पत्र सौपा । उन्होंने सी एन टी एक्ट 1908 के तहत टाना भगतों के लिए जिन अधिकारों का प्रावधान किया गया है ,उसे देने की दिशा में पहल करने का आग्रह मुख्यमंत्री से किया । उन्होंने टाना भगतों के सामाजिक और सांस्कृतिक विरासत को बचाने के लिए सरकार से पहल करने को भी कहा । मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को इस दिशा में उचित कारवाई करने का भरोसा दिया । मुख्यमंत्री से मुलाक़ात करने वालों में समिति के अध्यक्ष जीता टाना भगत, सचिव बिरसा टाना भगत और उपाध्यक्ष मनिया टाना तथा अन्य शामिल थे