झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

नीरज चोपड़ा के गोल्ड मेडल जीतते ही बना नया रिकॉर्ड, 125 साल के इतिहास में पहली बार ओलंपिक में भारत को सात मेडल

*टोक्यो ओलंपिक्स 2020 में जैवलिन थ्रो प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल करने वाले भारत के नीरज चोपड़ा को उसके लिए हार्दिक बधाई, ट्रैक एंड फील्ड में आजादी के बाद पहली बार कोई पदक हासिल करने वाले वह पहले खिलाड़ी बने, इसके लिए पूरे भारत को उन पर गर्व है।*

 

*कोडरमा :भारतीय पुलिस सेवा के 2017 बैच के पदाधिकारी कुमार गौरव द्वारा पुलिस अधीक्षक कोडरमा के रूप में पदभार ग्रहण किया गया।*

 

नीरज चोपड़ा के गोल्ड मेडल जीतते ही बना नया रिकॉर्ड, 125 साल के इतिहास में पहली बार ओलंपिक में भारत को सात मेडल

 

टोक्यो ओलंपिक में जेवलिन थ्रो में भारत के नीरज चोपड़ा  ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए भारत को गोल्ड मेडल जीता दिया है. ओलंपिक के इतिहास में यह पहली बार हुआ है जब भारत को एथलेटिक्स में गोल्ड मेडल जीता था. इस मेडल जीत के साथ ही टोक्यो ओलंपिक में भारत के खाते में सात ओलंपिक आए हैं जिससे एक रिकॉर्ड बन गया है. ओलंपिक में पहली बार भारत को सात मेडल मिले हैं. लंदन ओलंपिक 2012 में भारत के नाम छह मेडल आए थे,  टोक्यो ओलंपिक में रेसलर बजरंग पूनिया ने भी ब्रॉन्ज मेडल जीतने में कामयाबी पाई है. भारतीय टीम  का प्रदर्शन पिछले कुछ समय से अच्छा रहा है. भले ही इस बार जिस एथलीट से ज्यादा उम्मीद थे उन एथलीट का प्रदर्शन औसत ही रहा. चाहे वह तीरंदाजी में दीपिका कुमारी हों या फिर अतनु दास, सभी ने इस बार निराश किया. कुश्ती में महिला पहलवान विनेश फोगाट की किस्मत ने उन्हें धोखा दिया और वह अगले राउंड में भी नहीं पहुंच पाईं*

 

*खूूंटी  :पुलिस केंद्र खूंटी में आज आयोजित रक्तदान शिविर में खूंटी पुलिस एवं SIRB 2 के 31 पदाधिकारियों एवं कर्मियों द्वारा रक्तदान किया गया। पिछले सप्ताह पुलिस केंद्र खूंटी में आयोजित रक्त दान शिविर में 41 पुलिसकर्मियों के द्वारा रक्तदान किया गया था।*

 

*भारत को पहला गोल्ड दिलाने वाले जैवलिन थ्रोअर नीरज चौपड़ा को बधाईयां मिलनी शुरु

 

जमशेदपुर : टोक्यो ओलंपिक्स 2020 में जैवलिन थ्रो प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल करने वाले भारत के नीरज चोपड़ा को हार्दिक बधाई. ट्रैक एंड फील्ड में आजादी के बाद पहली बार कोई पदक हासिल करने वाले वह पहले खिलाड़ी बने हैं. इसके लिए पूरे भारत को उन पर गर्व है. टोक्यो ओलम्पिक में भारत को पहला गोल्ड दिलाने वाले जैवलिन थ्रोअर नीरज चौपड़ा को बधाईयां मिलने लगी है. जमशेदपुर कोर्ट के वरीय अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू व मो. जाहिद इकबाल ने नीरज चौपड़ा को 1.34 करोड़ भारतवासियों को गौरवांवित करने के लिये शुभकामनायें व बधाईयां दी है.

 

*भारत में पिछले चौबीस घंटों में कोरोना वायरस के 35,499 नए मामले आए, 39,686 रिकवरी हुईं और 447 लोगों की कोरोना से मौत हुई।

कुल मामले: 3,19,69,954
सक्रिय मामले: 4,02,188
कुल रिकवरी: 3,11,39,457
कुल मौतें: 4,28,309

देश में पिछले चौबीस घंटों में कोरोना वायरस की 16,11,590 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 50,86,64,759 हुआ।

*कोविड-19 बुलेटिन : रांची से मिले नौ पोजिटिव मामले, पूरे झारखण्ड में 37 नए पॉजिटिव मामले, इसके साथ ही झारखण्ड में कुल 347373 पॉजिटिव मामले, 221 सक्रिय मामले, 342022 ठीक, 5130 मौतें हुई है।*

 

*भारत में पिछले चौबीस घंटों में कोरोना वायरस के 35,499 नए मामले आए, 39,686 रिकवरी हुईं और 447 लोगों की कोरोना से मौत हुई।

कुल मामले: 3,19,69,954
सक्रिय मामले: 4,02,188
कुल रिकवरी: 3,11,39,457
कुल मौतें: 4,28,309

देश में पिछले चौबीस घंटों में कोरोना वायरस की 16,11,590 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 50,86,64,759 हुआ।

 

*कोविड-19 बुलेटिन : रांची से मिले दो पोजिटिव मामले, पूरे झारखण्ड में 19 नए पॉजिटिव मामले, इसके साथ ही झारखण्ड में कुल 347392 पॉजिटिव मामले, 211 सक्रिय मामले, 342051 ठीक, 5130 मौतें हुई है।*