झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

नौ आईपीएस अधिकारियों का तबादला, बदले गए कई जिले के आरक्षी अधीक्षक

नौ आईपीएस अधिकारियों का तबादला, बदले गए कई जिले के आरक्षी अधीक्षक

झारखंड में नौ आईपीएस अधिकारियों का तबादला हुआ है. राज्य के कई जिले के एसपी बदले गए हैं, इस बाबत अधिसूचना जारी कर दी गई है.

रांची: राज्य सरकार ने नौ आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है. तबादले से जुड़ी अधिसूचना भी जारी कर दी गई है. झारखंड के खूंटी, सिमडेगा, चाईबासा, देवघर, गोड्डा, जमशेदपुर, जामताड़ा और लोहरदगा के पुलिस अधीक्षक बदल दिए गए हैं.

कौन कहां गए

वाईएस रमेश – राज्यपाल के ओएसडी
आशुतोष शेखर- एसपी चाईबासा
अंशुमान कुमार -सिटी एसपी रांची
अमन कुमार -एसपी खूंटी
सुभाष चंद्र जाट -एसपी देवघर
आर राम कुमार- एसपी लोहरदगा
सौरभ – एसपी सिमडेगा
नाथू सिंह मीणा – एसपी गोड्डा
मनोज स्वर्गियरी – एसपी जामताड़ा

जारी अधिसूचना में जिन अधिकारियों को कहीं पोस्टिंग नहीं दी गई है उन्हें पुलिस मुख्यालय में तत्काल योगदान देने का आदेश जारी किया गया है.