झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

मुसाबनी प्रखंड सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी सीमा कुमारी की अण्यक्षता में मनरेगा, पन्द्रह वित्त आयोग, आवास आदि योजनाओं को लेकर मुखिया, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा राजेश श्रीवास्तव, पंचायत सचिव, ग्राम रोजगार सेवक, जेएसएलपीएस, वेंडरों के साथ बैठक का आयोजन किया गया

मुसाबनी प्रखंड सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी सीमा कुमारी की अण्यक्षता में मनरेगा, पन्द्रह वित्त आयोग, आवास आदि योजनाओं को लेकर मुखिया, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा राजेश श्रीवास्तव, पंचायत सचिव, ग्राम रोजगार सेवक, जेएसएलपीएस, वेंडरों के साथ बैठक का आयोजन किया गया बैठक में सभी जनप्रतिनिधियों को पंचायत को दुरूस्त करने में अपना भागीदार देने की अपील की गई। सभी रोजगार सेवक को निर्देश दिया गया प्रत्येक सप्ताह में पंचायत भवन में रोजगार दिवस मनाया जाय एवं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं महिला मजदूरों को कार्य दिया जाय इस कार्य में जन प्रतिनिधियों को भी शामिल करेगें। साथ ही विरसा हरित ग्राम योजना के बारे में जिसमें रोजगार सेवकों को निर्देश दिया गया कि बागवानी सखी का चयन की स्थिति का समीक्षा किया गया एवं योजनाओं का क्रियान्वयन एवं लाभुकों को प्रेरित करने हेतु कहा गया। दीदी बाड़ी योजना का समीक्षा किया गया दीदीबाड़ी सखी का चयन एवं उनका ससमय भुगतान आदि का समीक्षा किया गया। वीर शहीद पोटो हो खेल विकास योजना का समीक्षा किया गया जिसमें अभिषरण के तहत शौचालय एवं चेंजिग रूम की व्यवस्था आदि का समीक्षा किया गया साथ ही खेल का मैदान का उपयोग कराने हेतु लोगों को प्रेरित करने हेतु कहा गया। मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत् पशु शेड का निर्माण का समीक्षा किया गया । साथ ही मनरेगा के तहत योजनाओं को बेहतर ढंग से क्रियान्वयन एवं अधिक से अधिक योजनाओं का निरीक्षण हेतु एरिया ऑफिसार का समीक्षा किया गया। साथ ही लंबित आवासों का समीक्षा किया गया जिसमें पंचायतवार पूर्णता हेतु लक्ष्य निर्धारित किया गया था जिसकी समीक्षा किया गया। साथ ही जिस पंचायत में लंबित अधिक है उस पंचायत के पंचायत सचिव को निर्देश दिया गया कि जल्द से जल्द लंबित आवासों को पूर्ण करायें। पन्द्रह वित्त आयोग के बारे में बताया गया कि सभी मुखियों से अपील की पन्द्रह वित्त आयोग के नियमों का पालन को ध्यान में रखते हुए कार्य करेगें। बैठक में सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, मुखिया, प्रखंड समन्वयक, पंचायत सचिव, जनसेवक, रोजगार सेवक आदि उपस्थित थे।
*=============================*