झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

मुंबई में आवासीय इमारत ढहकर दूसरी बिल्डिंग पर गिरी ग्यारह लोगों की हुई मौत

मुंबई में आवासीय इमारत ढहकर दूसरी बिल्डिंग पर गिरी ग्यारह लोगों की हुई मौत

मुंबई : उपनगरीय मुंबई मलाड के मालवणी में एक झुग्गी बस्ती में बुधवार देर रात एक दो मंजिला आवासीय इमारत एक अन्य ढांचे पर गिर गई, जिसमें ग्यारह लोगों की मौत हो गई और कम से कम आठ लोग घायल हो गए. अधिकारियों ने कहा कि कई लोगों के अभी भी मलबे में दबे होने की आशंका है और लोगों को निकालने का काम जारी है. उन्होंने कहा कि मुंबई नगर निकाय बीएमसी भी पास के एक अन्य तीन मंजिला ढांचे से लोगों को निकाल रहा है, जो काफी जर्जर स्थिति में है.
स्थानीय लोग राहत बचाव कार्य में शामिल होने के लिए दमकल कर्मियों के साथ जुट गए हैं. कई लोगों ने घायलों को बचाने में मदद की और उन्हें उपनगरीय कांदिवली के एक अस्पताल में पहुंचाया. अस्पताल के एक डॉक्टर ने झारखण्ड वाणी संवाददाता को बताया कि 17 लोगों के घायल होने की सूचना है, जिनमें से नौ की मौत हो गई है. आठ का इलाज चल रहा है. बीएमसी आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के अनुसार घटना बुधवार रात करीब 11.10 बजे की बताई गई है. स्थानीय पुलिस और दमकल विभाग के अधिकारी मौके पर हैं और बचाव कार्य कर रहे हैं.*

*कोविड-19 बुलेटिन : रांची से मिले 34 पोजिटिव मामले, पूरे झारखण्ड में 302 नए पॉजिटिव मामले, राज्य में आज 3 संक्रमितों की मृत्यु, इसके साथ ही झारखण्ड में कुल 342481 पॉजिटिव मामले, 4783 सक्रिय मामले, 332622 ठीक, 5076 मौतें हुई है।*