झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

मुख्यमंत्री को दूसरा सम्मन भेजने की तैयारी में ईडी तीन सप्ताह का समय मिलना मुश्किल

मुख्यमंत्री को दूसरा सम्मन भेजने की तैयारी में ईडी तीन सप्ताह का समय मिलना मुश्किल

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी का सम्मन फिर से मिल सकता है. ईडी ने सीएम के टाइम पीटिशन पर मंथन के बाद दूसरा सम्मन भेजने की तैयारी कर ली है.
रांची: अवैध खनन मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को अगले सप्ताह दूसरा सम्मन जारी हो सकता है. सूत्रों के मुताबिक सीएम के टाइम पीटिशन पर मंथन के बाद ईडी के आला अधिकारियों ने अगले सप्ताह दूसरा सम्मन जारी करने की तैयारी कर ली है.
दरअसल, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी ने पहला नोटिस एक नवंबर को भेजा था.उन्हें तीन नवंबर को ईडी दफ्तर बुलाया गया था. लेकिन 3 नवंबर को मुख्यमंत्री की तरफ से स्थापना दिवस समेत अन्य कार्यक्रमों में व्यस्तता का हवाला देते हुए ईडी से तीन हफ्ते का समय मांगा गया था. लेकिन सूत्रों के मुताबिक ईडी की ओर से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को तीन हफ्ते का समय मिलना मुश्किल है.
सबसे खास बात है कि एक नवंबर को जब ईडी की ओर से मुख्यमंत्री के नाम सम्मन जारी हुआ था,उसी दिन से झारखंड की राजनीति में खलबली मची हुई है.तीन नवंबर को खुद मुख्यमंत्री अपने आवास के बाहर झामुमो कार्यकर्ताओं से मुखातिब हुए थे और स्पष्ट शब्दों में कहा था कि अगर वह गुनाहगार हैं तो उन्हें गिरफ्तार क्यों नहीं किया जाता. उन्होंने इतना कम समय देकर ईडी ऑफिस बुलाने के मसले पर भी सवाल खड़े किए थे.
सूत्रों के मुताबिक ईडी की कार्रवाई पर सात नवंबर को आए सुप्रीमकोर्ट के फैसले का कोई असर नहीं पड़ने वाला है. फिलहाल अवैध खनन मामले में सीएम के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा सत्ता के गलियारे में बड़ी पहुंच रखने वाले प्रेम प्रकाश और बच्चू यादव न्यायिक हिरासत में हैं. इस बीच झारखंड में पक्ष और विपक्ष के बीच खींचतान जारी है.
आपको बता दें कि सात नवंबर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को सुप्रीमकोर्ट से बड़ी राहत मिली है. सुप्रीमकोर्ट ने अपने फैसले में कहा है कि सीएम से जुड़े दोनों पीआईएल सुनवाई योग्य नहीं है. इस फैसले के बाद पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत राजभवन के पास धरना के दौरान महागठबंधन के नेताओं ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा था.